VIDEO: पीएम मोदी ने पूरा किया वादा, आज़ादी पर दिया सिर्फ 56 मिनट का भाषण

पीएम मोदी ने 56 मिनट का ही भाषण दिया। जो उनके चार साल के कार्यकाल का सबसे छोटा भाषण है।

पीएम मोदी ने 56 मिनट का ही भाषण दिया। जो उनके चार साल के कार्यकाल का सबसे छोटा भाषण है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
VIDEO: पीएम मोदी ने पूरा किया वादा, आज़ादी पर दिया सिर्फ 56 मिनट का भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल सबसे लंबा भाषण देने का रेकॉर्ड बनाया। लेकिन इस साल उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से सबसे छोटा भाषण दिया। इस तरह से उन्होंने छोटा भाषण देने के अपने वादे को भी पूरा किया।

Advertisment

पीएम मोदी ने 56 मिनट का ही भाषण दिया। जो उनके चार साल के कार्यकाल का सबसे छोटा भाषण है। पिछले साल उन्होंने 96 मिनट का भाषण दिया था। जो किसी भी प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस पर दिया गया सबसे लंबा भाषण था।

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1947 में 72 मिनट का भाषण दिया था। उनका ये भाषण 2015 तक एक रेकॉर्ड था।

मन की बात में प्रधानमंत्री ने पिछले महीने कहा था कि उन्हें लोगों के पत्र मिले थे। जिसमें शिकायत की गई थी कि उनका भाषण लंबा हो जाता है। उन्होंने वादा किया था कि वो छोटा भाषण देंगे।

और पढ़ें: लाल किले से तीन तलाक पर बोले पीएम, न्याय दिलाने की करुंगा कोशिश

2014 में उन्होंने 65 मिनट का भाषण दिया था और 2015 में 86 मिनट का। प्रधानमंत्री मोदी से पहले मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे। जिन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में अपने भाषणों की समय सीमा 50 मिनट या उससे कम रखी थी।

हालांकि मनमोहन सिंह के ज्यादातर भाषण सिर्फ 32 या 45 मिनट के ही हुए। सिर्फ 2005 और 2006 में उन्होंने 50 मिनट का भाषण दिया था।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने भाषणों की समयसीमा 30 से 35 मिनटी की ही रखी थी।

और पढ़ें: मोहन भागवत ने स्कूल में फहराया झंडा, गहराया विवाद

Source : News Nation Bureau

Prime Minister Narendra Modi shortest speech
      
Advertisment