logo-image

राष्ट्र की रक्षा के लिए किसी प्रभाव, दबाव और अभाव में नहीं होगा काम:पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में करगिल विजय दिवस से जुड़े कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

Updated on: 27 Jul 2019, 08:12 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शनिवार को शिरकत किए. दीप प्रज्जवलित करके उन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम को पीएम मोदी ने संबोधित किया. उन्होंने शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीर गाथा को सलाम किया. 

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल युद्ध में शहीद होने वाले कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जनरल बत्रा से मुलाकात की.कैप्टन विक्रम बत्रा को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था.



calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

आज लड़ाइयां अंतरिक्ष तक पहुंच गई हैं और साइबर स्तर पर भी लड़ी जाती है. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी प्राथमिकता है. जल, थल, नभ सभी जगह हमारी सेना अपने उच्चतम शिखर को प्राप्त करने का सामर्थ्य रखे और आधुनिक बने, ये हमारा प्रयास है:पीएम मोदी

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

1947 में कोई एक जाति या धर्म नहीं बल्कि पूरा देश आजाद हुआ था. संविधान किसी एक जाति या धर्म के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए लिखा गया था.:पीएम मोदी

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

देश के हर नागरिक और अपने शूरवीरों के साझा प्रयासों से देश की सुरक्षा अभेद्य है और अभेद्य रहेगी:पीएम मोदी

calenderIcon 20:32 (IST)
shareIcon

जम्मू कश्मीर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे लोगों को आरक्षण यह भी इसी कड़ी में लिया गया एक अहम फैसला है: पीएम

calenderIcon 20:31 (IST)
shareIcon

बीते पांच वर्षों में बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम को सशक्त किया गया. देश के 17 राज्यों को साढ़े चार हजार करोड़ रुपये की मदद इसी एक काम के लिए दी गई: पीएम मोदी

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

गहरे समुंदर से लेकर असीम अंतरिक्ष तक जहां-जहां भारत की सुरक्षा की आवश्यकता होगी. भारत अपने समार्थ्य की भरपूरी कोशिश करेगा:पीएम मोदी

calenderIcon 20:22 (IST)
shareIcon

भारत का इतिहास गवाह है कि भारत कभी आंक्राता नहीं रहा है. मानवता के हित में शांतिपूर्ण आचरण हमारे संस्कारों में है. हमारा देश इसी नीति पर चला है. भारत में हमारी सेना की छवि देश की रक्षा की है.तो विश्व में हम मानवता और शांति के रक्षक भी हैं: पीएम मोदी

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

युद्ध में पराजित हुए लोग आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे हैं.राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ना प्रभाव में काम होगा, ना दबाव में और ना ही अभाव में: पीएम मोदी



calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

आज युद्ध का स्वरूप बदल गया है. लड़ाइयां अब साइबर वर्ल्ड में भी लड़ी जाती हैं. इसलिए सेना को आधुनिक बनाना हमारी जरूरत हैः पीएम मोदी

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान शुरू से ही कश्मीर को लेकर छल करता रहा. 1948, 1965, 1971 उसने यही किया. लेकिन 1999 में उसका छल पहले की तरह फिर एक बार छल की छलनी कर दी गई.लेकिन 1999 में पाकिस्तान का छल छलनी हो गया. पाकिस्तान को इस करारे जवाब की उम्मीद नहीं थी.करगिल युद्ध के समय अटल जी ने कहा था कि हमारे पड़ोसी को लगता था कि करगिल को लेकर भारत प्रतिरोध करेगा, विरोध प्रकट करेगा और तनाव से दुनिया डर जाएगी. लेकिन हम जवाब देंगे, प्रभावशाली जवाब देंगे उसकी उम्मीद उनको नहीं थी: पीएम मोदी 

calenderIcon 20:18 (IST)
shareIcon

बीते पांच वर्षों में सैनिकों और सैनिकों के परिवारों के कल्याण से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. आजादी के बाद दशकों से जिसका इंतजार था उस 'वन रैंक वन पेंशन' लागू करने का काम हमारी ही सरकार ने पूर्ण किया. इस बार सरकार बनते ही पहला फैसला शहीदों के बच्चों की स्कॉलरशिप बढ़ाने का किया गया. इसके अलावा 'नेशनल वॉर मेमोरियल' भी आज हमारे वीरों की गाथाओं से देश को प्रेरित कर रहा : पीएम मोदी

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

सैनिक आज के साथ ही आने वाली पीढ़ी के लिए अपना जीवन बलिदान करते हैं. हमारा आने वाला कल सुरक्षित रहे, उसके लिए वो अपना वर्तमान स्वाहा कर देता है. सैनिक जिंदगी और मौत में भेद नहीं करते, उनके लिए कर्तव्य ही सब कुछ होता है: पीए मोदी

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

मौत सामने थी फिर हर हमारा जवान तिरंगा लेकर सबसे पहले घाटी पर पहुंचना चाहता था:पीएम मोदी

calenderIcon 20:13 (IST)
shareIcon

साल 2014 में शपथ लेने के बाद मुझे करगिल जाने का अवसर मिला था. 20 साल पहले जब करगिल युद्ध चरम पर था तब भी मैं वहां गया था.एक साधारण नागरिक के नाते मैंने मोर्चे पर जुटे अपने सैनिकों के शौर्य को उस मिट्टी पर जाकर नमन किया. :पीएम मोदी

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि करगिल विजयगाथा पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी. सैनिक जिंदगी और मौत में भेद नहीं करते हैं. उनके लिए कर्तव्य ही सबकुछ होते हैं. देश के पराक्रम से जुड़े इन जवानों का जीवन सरकारों के कार्यकाल से बंद नहीं होते हैं. शासक और प्रशासक कोई भी हो सकता है परंतु पराक्रमी और उनके पराक्रम पर हर हिंदुस्तानी का हक होता है:पीएम मोदी

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

युद्ध सरकारें नहीं लड़ती हैं. युद्ध पूरा देश लड़ता है. सरकारें आती जाती रहती हैं. लेकिन जो देश के लिए मरने जीने की परवाह नहीं करते हैं, वे अजर अमर होते हैं. उन्होंने कहा कि सैनिक आने वाले दिनों के लिए खुद को मिटा देते हैं:पीएम मोदी

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

विजय दिवस के अवसर पर आज हर देशवासी शौर्य और राष्ट्र के समर्पित एक प्रेरणादायक गाथा को स्मरण कर रहा है. आज के अवसर पर मैं उन सभी शूरवीरों को नमन करता हूं, जिन्होंने कारगिल की चोटियों से तिरंगे को उतारने के षड़यंत्र को असफल किया:पीएम मोदी

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

जम्मू-कश्मीर के सभी नागरिकों को नमन जिन्होंने राष्ट्रपति अपने दायित्व को निभाया:पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

वीर सपूतों को जन्मदेने वाली माताओं को भी मैं नमन करता हूं:पीएम मोदी

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

कारगिल विजय दिवस के मौके पर मैं सभी शूरवीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं :पीएम मोदी

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करना शुरू किया. सभी का अभिनंदन किया.

calenderIcon 19:55 (IST)
shareIcon

वंदे मातरम् गीत गाकर शिलॉन्ग ग्रुप और बच्चों ने बांधा समां.


calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

शिलॉन्ग क्वायरल ग्रुप के बैंड पर आर्मी स्कूल के बच्चों ने तिरंगा ड्रेस में किया डांस



 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

सिंगर मोहित चौहान ने गाया देशभक्ति गाना, देशभक्ति में झूमे लोगों. 


calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

करगिल युद्ध में शहीद लांसनायक बच्चन की कहानी सुनकर पीएम मोदी और समारोह में मौजूद लोग हुए भावुक. 



calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

करगिल युद्ध में शहीदों की अमर गाथा की प्रस्तुति.



calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में सैनिकों का रंगारंग कार्यक्रम शुरू.