दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह अहमदाबाद के 'अंध कन्या प्रकाशगृह' की दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत हो गए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह अहमदाबाद के 'अंध कन्या प्रकाशगृह' की दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत हो गए

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो - ANI)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वह अहमदाबाद के 'अंध कन्या प्रकाशगृह' की दिव्यांग बच्चियों को गरबा करते देख अभिभूत हो गए. इस गरबा गीत को प्रधानमंत्री मोदी ने ही लिखा है. मोदी ने बच्चियों के गरबे का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, 'इसे देखकर मैं अभिभूत हूं. इस गीत में इन बच्चियों ने आत्मा डाल दी है. सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.

Advertisment

गरबा गुजरात का लोकनृत्य है. मोदी ने 2012 में 'घूमे ऐनो गरबो' गाने को लिखा था. वह उस समय गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मोदी को एक लेखक और कवि के रूप में भी जाना जाता है. उन्होंने कई किताबें और कविताएं लिखी हैं.

Source : IANS

PM modi Narendra Modi durga-puja navratra 2018
      
Advertisment