Advertisment

नोटबंदी:संसद में मौन पीएम मोदी, बाहर विरोधियों को दे रहे करारा जवाब

नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले पर जहां देश के आम लोग प्रधानमंत्री का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार इस पर सवाल उठा रही हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
नोटबंदी:संसद में मौन पीएम मोदी, बाहर विरोधियों को दे रहे करारा जवाब

मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली में विरोधियों पर जमकर बरसे पीएम मोदी

Advertisment

नोटबंदी के पीएम मोदी के फैसले पर जहां देश के आम लोग प्रधानमंत्री का समर्थन कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां लगातार इस पर सवाल उठा रही हैं।

कांग्रेस, टीएमसी, लेफ्ट, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, आरजेडी समेत कई पार्टियां सरकार से इस पर संसद के शीतकालीन सत्र में पीएम मोदी के बयान देने की मांग कर रही है।

पीएम मोदी नोटबंदी पर संसद के दोनों सदनों में तो विपक्षी पार्टियों को कोई जवाब नहीं दे रहे लेकिन संसद के बाहर पीएम नोटबंदी पर विपक्षियों पर जमकर बरस रहे हैं।

नोटबंदी पर ममता बनर्जी, राहुल गांधी, लालू यादव समेत तमाम विपक्षी नेताओं पर यूपी के आगरा में और फिर मुरादाबाद में बीजेपी की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने जमकर भड़ास निकाली।

आगरा की परिवर्तन रैली में विरोधियों पर जमकर बरसे थे पीएम मोदी

1. आगरा की परिवर्तन रैली में पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा था कि गरीबों को लूटने वाले तबाह हो जाएंगे।
2. चिटफंड वालों को सजा दी है, देश ईमानदारी से जीना चाहता है: मोदी
3. पीएम ने कहा था कुछ लोगों की सारी जिंदगी तबाह हो गई है कालेधन की वजह से उनको ऐसा दंड दिया है।
4. जो लोग कालेधन से मजा लेते थे उनको ही 8 तारीख के बाद मजा चुकता करनी पड़ रही है: PM मोदी
5. देश को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने के लिए जो कदम हमने उठाया उसे जनता का आशिर्वाद मिला है: पीएम मोदी

मुरादाबाद की परिवर्तन रैली में पीएम ने नोटबंदी पर विपक्षियों को दिया जवाब

1.नोटबंदी के बाद पीएम मोदी ने मुरादाबाद में विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि आज कतार-कतार चिल्लाने वाले नेता ये भूल गए कि कभी चीनी के लिए तो कभी मिट्टी के तेल के लिए कतारें लगानी पड़ती थी। इन कतारों को ख़त्म करने के लिए मैंने आख़िरी कतार लगाई है।
2.पीएम ने कहा अब भ्रष्टाचारियों को ठिकाने लगाना होगा। मेरी फ़क़ीरी मुझे ग़रीबों के लिए लड़ने की ताक़त देती है। पीएम ने कहा मेरा क्या है झोला उठाकर कहीं भी चला जाउंगा।
3. जनधन खातों में अचानक भारी मात्रा में पैसे जमा होने पर मोदी ने कहा मैं उसके लिए भी दिमाग़ लगा रहा हूं ताकि ग़रीब के खातों में जिन लोगों ने पैसा डाला है, वह जेल में जाएं और खाते में जैमा पैसा ग़रीबों के जेब में चला जाए।
4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा सरकारें घोषणा करने के लिए नहीं होती, योजनाएं लागू करने के लिए होती है। हम बीजेपी के लोगों को जहां भी मौक़ा मिलता है, हम विकास पर बल देते हैं। वादे पूरे करने के लिए अपने आप को खपा देते हैं।
5. पीएम ने लोगों से अपील की है कि जिन ग़रीबों के जन धन खातों में पैसा जमा हो रहे हैं, उन्हें यह पैसा नहीं निकालना चाहिए।
6. नरेंद्र मोदी ने कहा कि अगर कोई लोगों पर पैसा निकालने के लिए दबाव बनाता है तो वह उनसे कहे कि पहले प्रमाण दिखाओ कि यह पैसा तुम्हारा है।

विपक्षी पार्टियां 8 नवंबर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से ही लोगों को रोजाना होने वाली दक्कतें और कैश की कमी का हवाला देकर नोटबंदी के फैसले को खत्म करने की मांग कर रही है। कांग्रेस समेत कई पार्टियां ने नोटबंदी के फैसले पर जेपीसी बनाकर जांच कराने की मांग की है।

Source : News Nation Bureau

नरेंद्र मोदी Modi Address Parivartan Rally पीएम मोदी Moradabad Narendra Modi उत्तर प्रदेश चुनाव PM modi यूपी चुनाव
Advertisment
Advertisment
Advertisment