logo-image

पीएम से बिप्लब देब की मुलाकात विवादित बयानों के लिए नहीं बल्कि तयशुदा कार्यक्रम के तहत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बीच होने वाली मुलाकात पर आधिकारिक सफाई आई है।

Updated on: 30 Apr 2018, 09:21 PM

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के बीच होने वाली मुलाकात पर आधिकारिक सफाई आई है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अतिरिक्त सचिव मिलिंद रामटेके ने विवादास्पद बयानों के लिए तलब करने की बात को खारिज करते हुए कहा कि सीएम बिप्लब और प्रधानमंत्री मोदी का मुलाकात पहले से तयशुदा कार्यक्रम के तहत हो रही है।

रामटेके ने कहा कि देब को एक महीने पहले पीएम के साथ बैठक में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिला था।

उन्होंने कहा कि सीएम की मुलाकात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती की स्मृति के उपलक्ष्य में होनी है।

आपको बता दें कि अब तक खबर थी कि बिप्लब कुमार देब को उनके विवादास्पद बयानों के लिए पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से राजधानी दिल्ली में मुलाकात के लिए 2 मई को बुलाया गया है।

यह भी पढ़ें: विवादित बयान देने के लिए पीएम मोदी ने त्रिपुरा सीएम बिप्लब देब को किया तलब, 2 मई को बुलाया दिल्ली

गौरतलब है कि बिप्लव अपने विवादित बयानों के कारण काफी चर्चा में रहते हैं।

हाल ही में उन्होंने कहा था कि इंटरनेट और उपग्रह संचार महाभारत युग में मौजूद था। उन्होंने डायना हेडेन के 1997 में विश्व सुंदरी बनने पर भी सवाल उठाया था।

उनके मेकेनिकल इंजीनियरों को सिविल सेवा में न जाकर पान की दुकान खोल लेना चाहिए वाले बयान को लेकर देशव्यापी आलोचना का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के नए डिप्टी CM ने कठुआ गैंगरेप को 'मामूली घटना' बताया, बाद में दी सफाई