/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/24/pm-modi-35.jpg)
पीएम मोदी( Photo Credit : File Photo)
पीएम मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) आज प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2020 (Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2020) के वितरण के दौरान बच्चों से बातचीत की है. पीएम मोदी ने इस दौरान कई बड़ी बातें कही हैं. इसके बाद पीएम मोदीन आज 1700 आर्टिस्ट, गेस्ट और कल्चरल आर्टिस्ट और एनएसएस के वॉलेंटियर्स से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी (Prime Minsiter Narendra Modi) ने कहा है कि जिंदगी में कई चीजें ऐसी होती हैं जिन्हें अमल में लाना जरूरी होता है. आपको बता दें कि बीते दिनों बाल पुरस्कार से स्म्मानित बच्चों से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी मुलाकात की थी.
Delhi: PM Modi to meet&interact with Pradhan Mantri Rashtriya Bal Puraskar 2020 awardees, today. Later today, he'll host interaction with over 1,700 tableaux artists, tribal guests, cultural artists, NCC cadets & NSS volunteers participating in #RepublicDay parade 2020 (file pic) pic.twitter.com/nYGEWMj17V
— ANI (@ANI) January 24, 2020
पीएम मोदी ने बच्चों को ये भी नसीहत दी है कि आप जिंदगी में जो भी चीज हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल किए बिना रुके नहीं. हर वक्त अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में सोचते रहें.
यह भी पढ़ें: अमित शाह बोले - Wi-Fi ढूंढते हुए बैटरी खत्म हो गई, केजरीवाल का पलटवार- ‘Wi-Fi के साथ चार्जिंग भी फ्री है’
पीएम मोदी ने बच्चों से जीवन की कई बड़ी और महत्वपूर्ण बातें कीं. पीएम मोदी ने अपने चेहरे पर चमक का राज भी खोला है. उन्होंने बताया कि वो दिन भर इतना पसीना बहाते हैं कि उनके चेहरे पर चमक आ जाती है. पीएम मोदी ने बच्चोें को ये भी सलाह दी है कि बच्चों को बैठकर ही पानी पीना चाहिए.
HIGHLIGHTS
- पीएम मोदी ने आज पीएम बाल पुरस्कार से नवाजे गए बच्चों से मुलाकात की.
- पीएम मोदी ने बच्चों को ये भी नसीहत दी है कि आप जिंदगी में जो भी चीज हासिल करना चाहते हैं उसे हासिल किए बिना रुके नहीं.
- हर वक्त अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के बारे में सोचते रहें.
Source : News Nation Bureau