पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया वॉर मेमोरियल, कहा- राष्ट्रहित में लूंगा सदा फैसला

40 एकड़ में बनाया गया ये मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. वॉर मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में बनाया गया है.

40 एकड़ में बनाया गया ये मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. वॉर मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में बनाया गया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
पीएम मोदी ने देश को समर्पित किया वॉर मेमोरियल, कहा- राष्ट्रहित में लूंगा सदा फैसला

पीएम नरेंद्र मोदी वॉर मेमोरियल का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 फरवरी) इंडिया गेट के पास नेशनल वॉर मेमोरियल का उद्घाटन किया. 40 एकड़ में बनाया गया ये मेमोरियल उन जवानों के प्रति सम्मान का सूचक होगा जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान दी है. वॉर मेमोरियल को देश की रक्षा की खातिर शहीद होने वाले 25 हजार 942 से वीर जवानों की याद में बनाया गया है.

Advertisment

बता दें कि पहली बार 1960 में सशस्त्र बलों ने नेशनल वॉर मेमोरियल को बनाने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन इसपर काम नहीं शुरू हुआ. लेकिन मोदी सरकार के आने के बाद अक्टूबर 2015 में इस स्मारक निर्माण को मंजूरी दी गई. यानी 55 साल बाद इसे पूरा किया गया.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi india gate Air force British National War Memorial War memorial Amar Jawan Jyoti param vir chakra
      
Advertisment