PM Modi In Karnataka : प्रधानमंत्री का राहुल गांधी पर पलटवार, भारतीय लोकतंत्र पर लंदन में उठाए गए सवाल, लेकिन कोई ताकत...

PM Modi In Karnataka : कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

PM Modi In Karnataka : कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
prime minister modi

PM Narendra Modi( Photo Credit : Twitter)

PM Modi In Karnataka : कर्नाटक के हुबली-धारवाड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया है. इस मौके पर पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ सबसे बड़ा लोकतंत्र ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र की जननी भी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के लोकतंत्र पर लंदन में सवाल उठाए गए हैं. 

Advertisment

उन्होंने कहा कि ये मेरा सौभाग्य रहा कि लंदन में मुझे कुछ साल पहले भगवान बसवेश्वर की मूर्ति के लोकर्पण का मौका मिला था, लेकिन ये लोग भगवान बसवेश्वर, कर्नाटक और भारत के लोगों का अपमान कर रहे हैं. हमारे सदियों के इतिहास से भारतीय लोकतंत्र की जड़ें सींची गई हैं. भारत की लोकतांत्रिक परंपराओं को दुनिया की कोई भी ताकत नुकसान नहीं पहुंचा सकती है. इसके बावजूद भारत के लोकतंत्र को कुछ लोग लगातार कटघरे में खड़ा कर रहे हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार कर्नाटक के हर जिले, हर गांव, हर कस्बे के विकास के लिए पूरी ईमानदारी से कोशिश कर रही है. धारवाड़ की इस धरा पर आज विकास की एक नई धारा निकल रही है जो हुबली-धारवाड़ के साथ-साथ पूरे कर्नाटक के भविष्य को सींचने का काम करेगी.

पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के 'संकल्प से सिद्धि' का आईआईटी धारवाड़ एक उदाहरण है. मैंने ही इस संस्थान की नींव करीब 4 साल पहले रखी थी. कोरोना महामारी के बाद भी आईआईटी को एक भविष्यवादी संस्थान के रूप में खड़ा किया गया है. उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा सबका अधिकार है. हमारे पास जितने बेहतर शिक्षा संस्थान होंगे, उतने ही अधिक लोग सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. पिछले 9 वर्षों में अच्छे शिक्षण संस्थानों की संख्या में इजाफा हुआ है. 

यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: CM योगी आदित्यनाथ बोले- विकास की लंबी छलांग लगा रहा यूपी, क्योंकि...

उन्होंने आगे कहा कि हमने एम्स की संख्या 3 गुना बढ़ा दी है. देश में 7 दशक में केवल 380 मेडिकल कॉलेज ही थे, जबकि पिछले 9 वर्षों में 250 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं. कनेक्टिविटी के मामले में कर्नाटक ने आज एक और Milestone को छू लिया है. सिद्धरूधा स्वामीजी स्टेशन पर अब विश्व का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है. ये विस्तार है उस सोच का, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर को हम प्राथमिकता देते हैं.

PM modi Narendra Modi congress rahul gandhi PM Modi in Karnataka PM Modi Karnataka Visit PM Narendra Modi In Hubballi
      
Advertisment