जर्मनी में बोले पीएम मोदी 'भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए ही बने', बर्लिन में 8 समझौतों पर बनी बात

भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौते होने के बाद राजधानी बर्लिन में पीएम मोदी और वहां की चांसलर एंजेला मर्केल ने साझा बयान भी जारी किया।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
जर्मनी में बोले पीएम मोदी 'भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए ही बने', बर्लिन में 8 समझौतों पर बनी बात

भारत और जर्मनी के बीच 8 ओएमयू पर समझौते हुए

4 यूरोपीय देशों के दौरे पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जर्मनी में वहां की चांसलर एंजेला मर्केल से मिले। पीएम मोदी और मर्केल की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच 8 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए।

Advertisment

भारत-जर्मनी के बीच समझौते के बाद राजधानी बर्लिन में दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया। अपने बयान में एंजेला मर्केल ने आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन पर जर्मनी का साथ देने के लिए पीएम मोदी का शुक्रिया अदा किया।

वहीं पीएम मोदी ने जर्मनी में भव्य स्वागत के लिए जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल का धन्यवाद दिया। पीएम मोदी ने कहा, 'भारत जर्मनी के साथ आर्थिक संबंधों को मजबूत करने और आगे बढ़ाने की गति को लेकर आशान्वित है।'

पीएम ने कहा, 'जर्मनी ने कामगारों के स्किल्स को बढ़ाने में जो अहम योगदान दिया है वो पूरे विश्व में एक मानक है। इससे भारतीय नौजवानों को भी बेहद फायदा होगा।'

पीएम मोदी ने साझा बयान में कहा, 'आतंकवाद आज हमारी आनेवाली पीढ़ी के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया है। मानवता के लिए लड़ने वालों के लिए ये जरूरी हो गया है कि वो एक साथ आकर इसका मुकाबला करें।'

ये भी पढ़ें: बाबरी विध्वंस मामला में आडवाणी, उमा, जोशी समेत 12 आरोपियों के खिलाफ आरोप तय, चलेगा आपराधिक साजिश का मुकदमा

भारत और जर्मनी के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर पीएम मोदी ने कहा हम एक दूसरे के लिए ही बने हैं। उन्होंने कहा, 'जर्मनी ने भारत को हमेशा से एक शक्तिशाली राष्ट्र के तौर पर देखा है और महसूस किया है कि भारत हर काम के लिए क्षमतावान और लायक है।'

पीएम ने कहा, 'शांति और विकास के रास्ते पर दोनों देशों के आगे बढ़ने की गति में तेजी आई है। दोनों देश इस गति से अपने सकारात्मक लक्ष्य का आसानी से हासिल कर लेंगे।'

नरेंद्र मोदी ने कहा, 'दोनों देशों के बीच संबंध क्षेत्रीय और वैश्विक दोनों स्तर पर बेहद अहम है। हमने आनेवाले मौकों और एशिया की चुनौतियों पर चर्चा की है। पीएम मोदी ने अपने बयान में कहा, भारत विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में दुनिया को आगे ले जाने के मकसद से यहां आया है और चांसलर एंजेला मर्केल से इसपर सकारात्मक बात की है।'

ये भी पढ़ें: बिहार में 12वीं के परिणाम घोषित, मात्र 35 प्रतिशत छात्र हुए पास

HIGHLIGHTS

  • बर्लिन में भारत और जर्मनी के बीच 8 समझौते
  • भारत और जर्मनी एक दूसरे के लिए ही बने हैं: पीएम मोदी

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi PM Modi Europe visit Angela Merkel
      
Advertisment