मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता से पहले नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रूट का स्वागत किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता से पहले नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रूट का स्वागत किया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
मोदी ने नीदरलैंड के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को द्विपक्षीय वार्ता से पहले नीदरलैंड के अपने समकक्ष मार्क रूट का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने वार्ता से पहले हैदराबाद हाउस में रूट का स्वागत किया।

Advertisment

रवीश कुमार ने कहा, 'नीदरलैंड विभिन्न क्षेत्रों में भारत का चौथा सबसे बड़ा निवेशक है।'

रूट अपने दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार सुबह भारत पहुंचे। वह बेंगलुरू भी जाएंगे।

रूट का यह जून 2015 के बाद भारत का दूसरा दौरा है लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में 2017 में दोबारा निर्वाचित होने के बाद उनका पहला दौरा है।

नीदरलैंड के नेता का यह दौरान बीते जून में मोदी के नीदरलैंड दौरे एक साल के भीतर हो रहा है।

विदेश मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत और नीदरलैंड के बीच (अप्रैल 2017-फरवरी 2018) 7.621 अरब डॉलर का द्विपक्षीय व्यापार है। 

नीदरलैंड में 235,000 भारतीय प्रवासी रहते हैं। यह यूरोप में सबसे ज्यादा है।

रूट के दौरे से भारत व नीदरलैंड के बीच आर्थिक व राजनीतिक सहयोग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया में परमाणु परीक्षण स्थल तोड़े जाने को पत्रकार करेंगे कवर

Source : IANS

Narendra Modi Netherlands
      
Advertisment