PM Modi Lunch: पीएम मोदी ने सांसदों के साथ किया लंच, बताया अपना डेली रूटीन

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए लंच पार्टी का आयोजन सासंद की केंटिन में किया गया.

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए लंच पार्टी का आयोजन सासंद की केंटिन में किया गया.

author-image
Vikash Gupta
New Update
PM Modi Lunch

PM Modi Lunch( Photo Credit : NEWS NATION)

PM Modi Lunch: इस साल का बजट सेशन 31 जनवरी को शुरू हुआ. वहीं अब ये 10 फरवरी को खत्म कर दिया जाएगा. इस बीच बजट सेशन से दूसरे अंतिम दिन यानी 9 फरवरी शुक्रवार को उस वक्त कुछ सांसद आश्चर्यचकित हो गए जब पीएम नरेंद्र मोदी ने उन्हें लंच के लिए अपने साथ ले गए. इस लंच पार्टी में न सिर्फ बीजेपी के बल्कि कई पार्टियों ने सासंद शामिल हुए. इस पर केंद्रीय मंत्री और सांसद एल मुरुगन ने जानकारी दी कि संसद कैंटीन में पीएम मोदी के साथ आठ सांसदों ने खाना खाया. उन्होंने खाने में चावल, खिचड़ी, पनीर, दाल, तिल और रागी मिठाई खाई. वहीं उन्होंने इस मौके काफी खास अवसर करार दिया है. 

Advertisment

कई पार्टी के सांसद शामिल

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हुए लंच पार्टी का आयोजन सासंद की केंटिन में किया गया. इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन, बीजेडी नेता सस्मित पात्रा, आरएसपी नेता एन के प्रेमचंद्रन, टीडीपी के के राम मोहन नायडू, बीएसपी के रितेश पांडे, बीजेपी की हीना गावित, एस फांगनोन कोन्याक, जामयांग त्सेरिंग नामग्याल शामिल हुए. इस मौके पर कई पार्टी के नेता शामिल हुए थे. वहीं केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस दौरान उन्होंने पीएम के साथ कई बातों पर चर्चा की है. इस दौरान पीएम मोदी ने भी अपनी डेली रुटीन के बारे में जानकारी दी. 

शाम 6 बजे के खाना नहीं

पीएम मोदी के इस कदम से हर कोई खुश था लेकिन सरप्राइज भी महसूस कर रहा था. पीएम मोदी ने इस दौरान अपने एक्सरसाइज, विदेश यात्रा के साथ कराची दौरे का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने नेताओं के साथ करीब 45 मिनट तक समय व्यतीत किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस दौरान उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने बताया कि वो मात्र 3.5 घंटे ही सोते हैं इतना ही नहीं वो शाम 6 बजे के बाद कुछ नहीं खाते हैं. 

पीएम मोदी ने पे किए बिल

एल मुरुगन ने कहा कि इस मौके पर कई पार्टियों के सांसद थे और भारत के विभिन्न हिस्सों का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी एक आम आदमी की तरह हमारे साथ बैठे थे ऐसा लग ही नहीं रहा था कि वो एक प्रधानमंत्री है. इतना ही नहीं लंच के बाद प्रधानमंत्री ने बिल का पेमेंट भी किया. मंत्री ने कहा कि वो अभी भी इस अनुभव और भावनाओं से उबरने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन पीएम का व्यक्तित्व ही ऐसा है. ये मेरे लिए काफी खास मौका है.

Source : News Nation Bureau

पीएम मोदी का सांसदों के साथ लंच Modi lunch PM Modi Lunch
Advertisment