प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को बधाई दी है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा, 'गणतंत्र दिवस पर बधाई, जय हिंद।'
भारत गणतंत्र दिवस पर अपनी सैन्य शक्ति, संस्कृति, और अनेकता में एकता का प्रदर्शन करेगा। इस मौके पर 10 आसियान देशों के प्रमुख गणतंत्र दिवस पर मेहमान बनकर आए हैं।
सेना और दूसरे सुरक्षा बलों के मार्च के साथ ही कई राज्यों और मंत्रालयों विभागों की 23 झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी।
इस मौके पर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पूरी दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि इस मौके पर आतंकी हमले होने की आशंका है और कुछ आतंकी दिल्ली और उसके आसपास के इलाके में छुपे हुए हैं।
और पढ़ें: राहुल गांधी का जनता को खुला पत्र, कहा- करें संविधान की रक्षा
Source : News Nation Bureau