/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/22/26-parliamentrymeeting.jpg)
parliamentry meeting (Courtesy: ANI)
शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी संसदीय बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो उठे। नोटबंदी पर संसद मे विपक्ष से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने पटलवार करने की रणनीति पर बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सांसदों के संबोधित करते हुए कहा, 'नोटबंदी का फैसला देशहित में है, विपक्ष इसे लेकर अफवाहें फैला रहा है।' साथ ही मोदी ने अपने सांसदों से लोगो के बीच फैली इस अफवाह को दूर करने की अपील भी की।
Delhi: BJP Parliamentary party meeting underway pic.twitter.com/PH4RYqyRZx
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
बैठक में मौजूद वित्तमंत्री अरूण जेटली ने इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा,'विपक्ष को छोड़कर, सब लोग सरकार के इस कदम के साथ हैं। यह बहुत बड़ा निर्णय है और इसे लेने के लिए सरकार को बहुत हिम्मत चाहिए थी।'
Poora desh iska swagat kar raha hai, ye ek etihasaik kadam hai: FM Jaitley #DeMonetisationpic.twitter.com/v9p23dJhKB
— ANI (@ANI_news) November 22, 2016
इसके साथ ही जेटली ने ये भी माना कि इस फैसले से जनता को परेशानियों का सामना जरूर करना पड़ रहा है पर सरकार पूरी तरह से इससे निपटने के लिए प्रयास कर रही है।
इसे भी पढ़ेंः 'मोदी ऐप' के जरिए पीएम ने मांगी नोटबंदी पर जनता की राय
नोटबंदी के फैसले पर सरकार को जनता का समर्थन भले ही मिल रहा हो, लेकिन विपक्ष ने शीतकालीन सत्र में संसद की कार्यवाही को ठप कर रखा है। विपक्ष की मांग है कि सरकार को इस फैसले को लागू करने से पहले लोगों की असुविधाओं के बारे में ठीक तरह से तैयारी कर लेनी चाहिए थी।
इसे भी पढ़ेंः विपक्ष के सवालों का जेटली ने दिया जवाब, बताया पहले क्यों नहीं बदले गए थे ATM
विपक्ष की मांग है कि प्रधानमंत्री इस संबंध मे संसंद में अपना जवाब दें।
Source : News Nation Bureau