New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/06/sabse-badi-bahas-94.jpg)
देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)
पीएम नरेंद्र मोदी ने बीजेपी का 'मिशन कश्मीर' पूरा किया. उन्होंने 5 अगस्त 2019 को कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया था. कश्मीर से धारा 370 हटाना BJP के कोर एजेंडे में शामिल था. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांच अगस्त यानी बुधवार को राम मंदिर का शिलान्यास किया. 370 और राम मंदिर का वादा, पीएम मोदी ने निभाया मुद्दे पर दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां देखें मुख्य अंश.
Advertisment
- देश का मुसलमान नहीं चाहता सौहार्द बिगड़े -- डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- पहली बात तो ये है कि इनका असली चेहरा आज खुलकर सामने आ गया हैः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- देश का जो मुसलमान है वो किसी भी तरह से ये नहीं चाहता है कि देश का सौहार्द बिगड़ेः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- साजिद रशीदी ने इस फैसले पर जो बयान दिया है उस पर केस भी दर्ज हुआ हैः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये ऐसी भावना पर विश्वास करना चाहते हैं जहां सिर्फ इस्लाम को मानने वाले ही होंः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- ये जो हगिया रूदाली का नाम दिया है मैंने ये ऐसे ही नहीं दिया इसके पीछे तर्क हैंः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- सुप्रीम कोर्ट ने अंतोगत्वा यही कहा है कि यही भगवान राम का मंदिर हैः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- चाहे 370 का विषय हो, चाहे ट्रिपल तलाक का मामला हो या फिर चाहे राम मंदिर का मामला हो ये लगातार सुप्रीम कोर्ट के फैसलों पर जहर उगलते जा रहे हैंः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- मस्जिद वहां पर थी और रहेगी--- अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- बीजेपी संघ कांग्रेस या भारत की किसी भी सरकार के साथ मुस्लिम कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- एक नैरेटिव जो तैयार किया जा रहा है उस पर ध्यान दीजिएः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो 1949 में रातोंरात हुआ को क्रिमिनल एक्ट था और जो 1992 में हुआ वो भी क्रिमिनल एक्ट थाः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- संबित जी ने उस स्थान को क्या कहा विवादित ढांचा कैसे नैरेटिव चेंज करने की कोशिश की जा रही हैः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- जो ये धमकी दे रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बोगस है, हिन्दुस्तान के लिए 5 अगस्त काला दिवस है इन्हें टीवी डिबेट में नहीं बुलाना चाहिएः डॉ. संबित पात्रा, BJP प्रवक्ता
- जब हमने माना ही नहीं कि हमारी मस्जिद वहां से हटी है तो.. मस्जिद वहां थी है और रहेगीः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- आपके हिसाब से जब वहां मस्जिद थी मस्जिद है और वहीं रहेगी तो आप घर में बैठकर नमाज पढ़िएः संबित पात्रा, बीजेपी प्रवक्ता
- साजिद रशीदी तो बहुत ही प्रशंसा के पात्र हैं क्योंकि उन्होंने इस्लामिक मानसिकता को साफ तौर से कह दिया हैः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- बेवकूफ तो यहां के हिन्दू हैं जिनके सामने तुम सीधे इस बात का ऐलान कर रहे हो कि जिस दिन उनकी आबादी बढ़ जाएगी वो फिर से मस्जिद खड़ी कर देंगेः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- नेशनल चैनल पर बैठकर आप इस्लाम धर्म पर कैसे टिप्पणी कर सकते होः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- मुसलमानों के खिलाफ सरकार अत्याचार बंद करेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- आज छल और बल के ऊपर आपने मंदिर बना लिया है, हो सकता है समय परिवर्तन हो आगे मंदिर को तोड़कर मस्जिद बना दी जाएः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- मैंने न तो हिन्दुओं को धमकी दी है न ही देश को धमकी दी है इसलिए मैं अपने बयान पर कायम हूंः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- अगर आप ताकत के बल पर कुछ करेंगे तो समय अपने आप को दोहराता हैः मौलान साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- बाबरी ढांचा जिसके साथ देश का कोई मुसलमान नहीं खड़ा है आप उसके साथ खड़े होना चाहेंगेः विनोद बंसल
- ये वो लोग हैं जो बाबर चला गया लेकिन उसकी मानसिकता नहीं गईः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- जो देश के खिलाफ धमकी देता है, जो काम जफरुल इस्लाम ने किया था वही ये भी कर रहा हैः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- मंदिर तोड़ने की बात तो छोड़ दो मौलाना अब तुम मंदिर की एक ईंट भी हिलाकर दिखा तो जानेः विनोद बंसल, VHP प्रवक्ता
- मुझे नहीं लगता कि ऐसा दिन अब फिर कभी आएगा क्योंकि देश की जनता के बिंदु भगवान श्रीराम रहे हैंः हिमांशु सिंह, वाराणसी से दर्शक
- कोई भी ऐसा व्यक्ति जो कानून को नहीं मानता हो वो ये बात जान लें कि अब ऐसा संभव नहीं हैः हिमांशु सिंह, वाराणसी से दर्शक
- आप अपने घर में नंगे होकर नहा सकते हैं लेकिन आप नंगे होकर पूरे देश को अपनी नग्नता नहीं दिखा सकते हैंः हिमांशु सिंह, वाराणसी से दर्शक--
- मैं अपने इस्लाम पर अडिग हूं और पक्का मुसलमान हूं और पक्का मुसलमान ही रहूंगाः मौलान साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- मुहम्मद साहब ने कहा है कि अगर मस्जिद बन गई है तो वो कयामत तक मस्जिद ही रहेगीः मौलान साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- मदीना से मक्का जाकर के मुहम्मद साहब ने सभी मंदिरों को ध्वस्त कर दिया थाः संगीत रागी, VHP प्रवक्ता
- इस्लाम दुनिया में शांति का प्रतीक नहीं है, यह आतंकवाद का प्रतीक हैः संगीत रागी, VHP प्रवक्ता
- ये देश सबका है हिन्दू और मुसलमान दोनों का है ये वो मुसलमान हैं जो पाकिस्तान नहीं जाकर यहां के हिन्दुओं के साथ रहना पसंद किया थाः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- कुछ मुसलमानों की गलत जुबानी की वजह से पूरी कौम को बदनाम करना गलत हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- हिन्दू और मुसलमान मिलकर आने वाले समय में देश को नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगेः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- मैं रशीदी साहब के बयान पर सिर्फ इतना ही कहूंगा कि ये पिछले तीस सालों से मुसलमान भाइयों से चंदा लेकर अपनी रोटी का जुगाड़ करते थेः केके शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- इन्हें अपना पेट पालने के लिए अपनी नेतागिरी को बचाने के लिए ऐसे बयान देने पड़ते हैंः केके शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- हम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाएंगे, मुसलमानों की आने वाली पीढ़ियों को भड़काएंगेः केके शर्मा
- मैं केके शर्मा को चैलेंज करता हूं कि वो बताएं मैंने किससे चंदा लिया है, बड़े भाई मैंने एक पैसा किसी से चंदा नहीं लियाः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA अध्यक्ष
- अगर बाबर ने आकर राम मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी तो वहीं इतिहास तो आज दोहराया गयाः रेखा मजूमदार, दर्शक
- हिन्दुस्तान का मुसलमान हिन्दुस्तान का है लेकिन बाबर भारत का नहीं था तो बाबरी मस्जिद के लिए क्यों रो रहे हैंः रेखा मजूमदार, दर्शक
- जो भी किसी आस्था के स्थान को तोड़ता है या फिर तोड़ने की बात करता है हम उनके साथ कभी खड़े नहीं करते हैंः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- मुसलमानों ने मौलाना राशिद को कभी नहीं चुना है पहले तो ये साफ बता दें कि ये किसके लिए काम करते हैंः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- इन्होंने पहले बीजेपी के लिए कैंपेन किया था 2016 में इसके बाद पीएम मोदी से मुलाकात की है इसके अलावा इन्होंने मुख्तार अब्बास नकवी से मुलाकात की थीः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- साजिद रशीदी तो आम आदमी पार्टी में भी एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वहां भी इनकी बात नहीं बन पाईः इफरा जान
- 2016 में आपने बीजेपी का मेनिफेस्टो नहीं पढ़ा था क्याः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- मैंने कभी बीजेपी की कैंपेनिंग नहीं की है इफरा जानः मौलाना साजिद रशीदी
- देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात करना और उनसे मिलकर अपनी कौम की समस्याओं को रखना कोई गलत बात नहीं हैः मौलाना साजिद रशीदी
- अगर मैं किसी काम से या फिर अपनी कौम के भले के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से मिला तो इसमें गलत क्या थाः मौलाना साजिद रशीदी
- मुहम्मद साहब जब मक्का से मदीना गए तो एक ही दिन में उन्होंने 300 से ज्यादा मंदिरों को तोड़ दियाः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस्लाम धर्म से यहीं से इस बात का पता चल जाता है कि इस्लाम में कहां से जेहाद की धारा निकलती हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- इस देश में दलितों पर जो अत्याचार हुए हैं उसका जिम्मेदार कौन हैः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- राम मंदिर शिलान्यास का पहला प्रसाद एक दलित को मिला है जिसके अंतर्गत उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक घर भी दिया गयाः विनोद बंसल, वीएचपी प्रवक्ता
- ओवैसी और योगी आदित्यनाथ दोनों ही अपने-अपने धर्मों के लोगों को भड़काकर वोट बैंक की राजनीति करते हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- योगी और ओवैसी दोनों कुंभ के मेले में बिछड़े जुड़वा भाई हैंः विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
- संगीत रागी जी आधा-अधूरा ज्ञान बहुत खतरनाक होता हैः अतीक उर रहमान, इस्लामिक स्कॉलर
- मुझे तो ये समझ में नहीं आ रहा है कि राम मंदिर के शिलान्यास पर किसी के पेट में दर्द हो रहा हो कहीं पर कोई धरना प्रदर्शन नहीं हुआः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- 20 करोड़ मुसलमानों में से अगर 2-4 लोग विरोध करते भी हैं तो उससे क्या फर्क पड़ता हैः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- भगत सिंह भी कम्युनिस्ट थे अगर इन लोगों को पता होता तो ये क्या उन्हें भी यही बोलेंगेः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
- भगत सिंह अपने आप को कामरेड कहा करते थे क्या आपने उन्हें कभी पढ़ा हैः इफरा जान, इस्लामिक स्कॉलर
Source : News Nation Bureau