logo-image

जी-7 के मौके पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की चाय पर चर्चा

जी-7 के मौके पर पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की चाय पर चर्चा

Updated on: 27 Jun 2022, 10:40 PM

नई दिल्ली:

जी-7 शिखर सम्मेलन के लिए जर्मनी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ चाय पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने मैक्रों के साथ चाय पीते हुए उनकी तस्वीरें साझा कीं। इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज से मुलाकात की थी।

जर्मन चांसलर से मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट किया, स्कोल्ज के साथ शानदार मुलाकात की। जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए उनका धन्यवाद। हमने वाणिज्य और ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। हमने अपने ग्रह के लिए पर्यावरण के अनुकूल विकास को आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से भी मुलाकात की।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.