/newsnation/media/post_attachments/images/2017/10/31/47-pranabMukherjee.jpg)
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर पीएम समेत कई बड़े नेताओं ने किया याद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगंलवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 33वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने शक्ति स्थल पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'
#Delhi: Former President Pranab Mukherjee pays tribute to Former PM Indira Gandhi on her death anniversary, at Shakti Sthal pic.twitter.com/9xlJrohRIu
— ANI (@ANI) October 31, 2017
कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, 'हम सशक्त नेता, भारत की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री और 1999 की 'वूमन ऑफ द मिलेनियम' इंदिरा गांधी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।'
#Delhi: Former PM Manmohan Singh, Congress VP Rahul Gandhi pay tributes to Former PM Indira Gandhi on her death anniversary, at Shakti Sthal pic.twitter.com/ux7rsVf52R
— ANI (@ANI) October 31, 2017
यह भी पढ़ें : PM मोदी बोले, पिछली सरकारों ने सरदार पटेल को इतिहास में सही स्थान नहीं दिया
पार्टी ने कहा, 'हम इंदिरा जी एवं भारत और भारत के लोगों के लिए उनके जुनून को याद कर रहे हैं वह एक ऐसी नेता थीं, जिनका दृढ़ विश्वास अद्वितीय था।'
वहीं आज देश के पहले उप-प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल का 142वां जन्मदिन भी है।
गौरतलब है कि इंदिरा गांधी की हत्या 31 अक्टूबर, 1984 में कर दी गई थी। इस दिन पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड ने ही हत्या कर दी थी। इंदिरा गांधी को तीस गोलियां मारी गई थी। सुरक्षा गार्ड ने पूरी मैग्जीन इंदिरा गांधी पर खाली कर दी थी।
इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी। उनका जन्म 19 नवंबर, 1917 को हुआ था।
यह भी पढ़ें : गुजरात चुनाव: आप नेता वंदना पटेल समेत 100 कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
Source : News Nation Bureau