गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्र भारत के पहले राजनेता हैं, जिन्हें वैश्किव नेता के रूप में मान्यता मिली है।
सावंत ने यहां राज्य सरकार के एक समारोह में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए भारत के निर्माण के अभियान ने उन्हें एक वैश्विक नेता के तौर पर पहचान दी है।
मुख्यमंत्री सावंत ने आगे कहा, देश की आजादी के 75 सालों में पहली बार ऐसा सम्मान भारत के साथ जुड़ा है। यह हमारे नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS