प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दूसरे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज (17अक्टूबर) दिल्ली के सरिता विहार में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान वह एम्स की तर्ज पर बना देश का पहला एआईआईए राष्ट्र के नाम समर्पित करेंगे।
बता दें देश के इस पहले एआईआईआई की स्थापना आयुष मंत्रालय के तहत शीर्ष संस्थान के रूप में की गई है। यह आयुर्वेद और आधुनिक उपचार पद्धति एवं प्रौद्योगिकी के बीच सामंजस्य स्थापित करेगा।
खबरों की मानें तो पहले चरण में एआईआईए की स्थापना 10 एकड़ क्षेत्र में की गई है, जिसकी लागत 157 करोड़ रुपये आ रही है।
और पढ़ें: जापान में भारतीयों को बचाने के लिये नौसेना पी 81 मनीला पहुंचा: सुषमा
Source : News Nation Bureau