पीएम मोदी को दलितों का दर्द दिखता है लेकिन मुसलमानों की आहें नहींः मुनव्वर राणा

मुनव्वर राणा ने कहा कि देश की पुलिस की भी मुसलमान को पकड़ती है तो एक खत दिखाकर आतंकवादी घोषित कर देती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
पीएम मोदी को दलितों का दर्द दिखता है लेकिन मुसलमानों की आहें नहींः मुनव्वर राणा

फाइल फोटो

मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को दलितों का दर्द तो दिखाई देता है, लेकिन मुसलमानों की आहें नहीं सुनाई पड़ती है।

Advertisment

राणा ने कहा कि अब तो उर्दू जबान को आतंकवाद की पहचान बना दिया गया है। मुनव्वर राणा ने कहा कि देश की पुलिस की भी मुसलमान को पकड़ती है तो एक खत दिखाकर आतंकवादी घोषित कर देती है।

पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन करने के बाद उन्होंने कहा कि संगीत, साहित्य व कला के आदान-प्रदान के जरिए भारत को अपनी खिड़कियां व दरवाजे खुले रखने चाहिए। राणा उर्दू व फारसी के जानकार मरहूम डॉ. अमृत लाल इशरत मधोक की 86वीं जयंती पर वाराणसी में हुए अखिल भारतीय मुशायरे सम्मेलन में शिरकत करने आए थे।

राणा ने कहा कि सियासत गजल की जुबान नहीं समझती। भारतीय फौज को लेकर उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों में फौज को भी सियासत से अलग रखना चाहिए।

Source : News Nation Bureau

munawar rana Dalit PM modi Muslims
      
Advertisment