टाइम ऑनलाइन रीडर्स पोल में पीएम मोदी को नहीं मिला एक भी वोट, 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शीर्ष पर फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्र‍िगो दुतर्ते टाइम मैगजीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान पाने में सफल रहे हैं वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पोल में एक भी वोट नहीं मिला।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
टाइम ऑनलाइन रीडर्स पोल में पीएम मोदी को नहीं मिला एक भी वोट, 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शीर्ष पर फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्र‍िगो दुतर्ते टाइम मैगजीन के रीडर्स पोल में 100 सर्वाधिक प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पहला स्थान पाने में सफल रहे हैं वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस पोल में एक भी वोट नहीं मिला।

Advertisment

दुतर्ते ड्रग्स माफिया के खिलाफ अपने फैसले की वजह से अमेरिका के निशाने पर रहे हैं। दुतर्ते टाइम्स 100 रीडर्स पोल में लगातार बढ़त बनाए हुए थे।

टाइम्स का रीडर्स पोल ऑनलाइल सर्वे होता है, जिसमें इस वर्ष की 100 प्रभावशाली व्यक्तियों के चयन के लिए वोट डाला जाता है।

दुतर्ते को रविवार आधी रात को बंद हुए मतदान में पांच प्रतिशत वोट मिले वहीं प्रधानमंत्री मोदी को एक भी वोट मिला। मोदी के साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला, इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर , अमेरिकी राष्ट्रपति की बेटी इवांका और उनके पति जेरड कुश्नर के पक्ष में एक भी वोट नहीं पड़ा।

और पढ़ें: पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, सस्ती दवाओं के लिए कानून बनाएगी सरकार

HIGHLIGHTS

  • टाइम ऑनलाइन रीडर्स पोल में पीएम मोदी को नहीं मिला एक भी वोट
  • 100 प्रभावशाली व्यक्तियों में शीर्ष पर फिलीपींस के राष्ट्रपति दुतर्ते

Source : News Nation Bureau

Narendra Modi Time 100 Reader Poll PM modi Time Magazine
      
Advertisment