/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/21/pc-34-2024-01-21t163039977-33.jpg)
Pm_modi( Photo Credit : social media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घरेलू पर्यटन को बढ़ाने की अपील की है. दरअसल पीएम मोदी गुजरात के खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में वर्चुअली शरीक हुए थे. इस दौरान उन्होंने खोडलधाम की पवित्र धरती और इसके श्रद्धालुओं से खुद के रिश्तों के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने खोडलधाम ट्रस्ट द्वारा समाज कल्याण के लिए किए जा रहे तमाम कार्यों का भी जिक्र किया. उन्होंने इसके साथ ही जनता से नौ आग्रह भी किए, जिनमें घरेलू पर्यटन को बढ़ाने की अपील की गई थी...
क्या थे पीएम मोदी के नौ आग्रह?
गौरतलब है कि, गुजरात के खोडलधाम मंदिर ट्रस्ट द्वारा निर्मित किए जाने वाले कैंसर हॉस्पिटल के भूमिपूजन समारोह में वर्चुअली शरीक हुए पीएम मोदी ने जनता से नीचे दिए गए नौ आग्रह किए...
- पानी की एक-एक बूंद बचाने और पानी संरक्षण के लिए लोगों को जागरुक करने.
- गांव स्तर पर भी लोगों को डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए प्रेरित करने.
- गांवों-कस्बों और शहरों को साफ रखने.
- स्थानीय उत्पादों और मेक इन इंडिया उत्पादों को प्रोत्साहित करने.
- देश में घरेलू पर्यटन को प्रोत्साहित करने.
- किसानों में जैविक खेती को बढ़ावा देने.
- श्री अन्न को अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करने.
- फिट रहने और किसी भी तरह से नशे से दूर रहने की अपील की.
गौरतलब है कि, इस खास कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया भी शामिल हुए. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, 'देश के विकास के लिए देशवासियों का स्वस्थ रहना जरूरी है. इसे ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने गरीबों के लिए आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है.
इसके साथ ही देशभर में 10 हजार जन औषधि केंद्र भी खोले गए हैं, जहां लोगों को दवाइयों पर 80% तक डिस्काउंट की सुविधा दी जा रही है. सरकार लगातार कैंसर के मरीजों के लिए परेशानी मुक्त इलाज सुनिश्चित करने की कोशिश में है.
Source : News Nation Bureau