PM Modi ने किंग चार्ल्स के पद ग्रहण करने के बाद पहली बार की चर्चा, जानें क्या कहा

PM Modi ने किंग चार्ल्स के पद ग्रहण करने के बाद पहली बार की चर्चा, जानें क्या कहा

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pm modi

pm modi( Photo Credit : @ani)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यूनाइटेड किंगडम के किंग चार्ल्स तृतीय के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. पद ग्रहण करने के बाद चार्ल्स तृतीय के साथ यह प्रधानमंत्री की पहली बातचीत थी. प्रधानमंत्री ने उन्हें सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. कॉल के  दौरान पारस्परिक हित के कई विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें जलवायु, जैव विविधता का संरक्षण, ऊर्जा-संक्रमण के वित्तपोषण के लिए समाधान आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री  ने जी20 अध्यक्षता से जुड़े मुद्दों और भारत की प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी. 

Advertisment

नेताओं ने राष्ट्रमंडल राष्ट्रों और इसके कामकाज को और मजबूत करने के तरीकों पर   विचारों का आदान-प्रदान किया. उन्होंने मिशन लाइफ-लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट की प्रासंगिकता के बारे जानकारी दी. इसके जरिए भारत पर्यावरण की दृष्टि से स्थायी  जीवन शैली को बढ़ावा देगा.

कॉमनवेल्‍थ नेशंस और कामकाज पर चर्चा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किंग चार्ल्‍स ने कॉमनवेल्‍थ नेशंस और उसके कामकाज को लेकर चर्चा की. इसके साथ कामकाज को ज्यादा मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की. उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘जीवित पुल’ के रूप में कार्य करने और द्विपक्षीय रिश्तों को समृद्ध करने में यूके में भारतीय समुदाय की भूमिका की सराहना भी की. टेलीफोन पर चर्चा   के समय पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट ​किया कि महामहिम किंग चार्ल्स III के साथ  पर्यावरण संरक्षण, जलवायु और राष्ट्रमंडल समेत आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा की. 

Source : News Nation Bureau

King Charles III PM modi PM Narendra Modi किंग चार्ल्स
      
Advertisment