/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/26/modimetro-45.jpg)
फोटो : डीडी न्यूज
पाकिस्तान पर इतनी बड़ी एयर स्ट्राइक से जहां दुश्मन देश में खलबली मची हुई है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शांत अंदाज में दिल्ली मेट्रो में लोगों के बीच सेल्फी खिचवाते नजर आए. पीएम मोदी को मेट्रो में देख वहां मौजूद लोगों ने उनसे हाथ मिलाकर उनके साथ तस्वीरें लीं.
दरअसल पीएम मोदी आज दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर में एक विशाल भगवद्गीता का विमोचन करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में आज एक विशाल भगवद्गीता का विमोचन करेंगे. इस गीता में 670 पृष्ठ हैं और उसका वजन 800 किलोग्राम है. इस्कॉन के अनुसार इसे 'एस्टाउंडिंग भगवद् गीता' कहा जा रहा है.
#WATCH Delhi: Prime Minister Narendra Modi inaugurates the largest Bhagavad Gita of the world, at ISKCON temple. pic.twitter.com/zOnmLQJiRx
— ANI (@ANI) February 26, 2019
क्या खास है इस गीता में
इसका आकार 2.8 मीटर गुणा 2 मीटर है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी पवित्र पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया गया है. इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) 400 से अधिक मंदिरों का एक विश्वव्यापी परिसंघ है जो 100 शाकाहारी रेस्त्रां और कई प्रकार की सामुदायिक सेवा परियोजनाएं चलाता है.
PM Shri @narendramodi unveils world's largest Bhagwad Gita at ISKCON Temple in New Delhi. pic.twitter.com/K2jJ5rssop
— BJP (@BJP4India) February 26, 2019
इस्कॉन ने एक बयान में कहा, 'पीएम मोदी 26 फरवरी को नई दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र में 'एस्टाउंडिंग भगवद्गीता' का विमोचन करने वाले हैं.' प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बयान में कहा गया है कि मोदी इस दौरान वहां मौजूद दुनिया भर के आध्यात्मिक नेताओं, राजनयिकों, सामाजिक नेताओं, भक्तों और इस्कॉन के सदस्यों को संबोधित करेंगे.