Surgical Strike 2: पाकिस्तान में खलबली मचाने के बाद दिल्ली की जनता के साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

जहां लोगों ने उनके साथ सेल्फियां भी लीं.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Surgical Strike 2: पाकिस्तान में खलबली मचाने के बाद दिल्ली की जनता के साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं पीएम नरेंद्र मोदी

फोटो : डीडी न्यूज

पाकिस्तान पर इतनी बड़ी एयर स्ट्राइक से जहां दुश्मन देश में खलबली मची हुई है वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शांत अंदाज में दिल्ली मेट्रो में लोगों के बीच सेल्फी खिचवाते नजर आए. पीएम मोदी को मेट्रो में देख वहां मौजूद लोगों ने उनसे हाथ मिलाकर उनके साथ तस्वीरें लीं.  

Advertisment

दरअसल पीएम मोदी आज दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर में एक विशाल भगवद्गीता का विमोचन करने जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में आज एक विशाल भगवद्गीता का विमोचन करेंगे. इस गीता में 670 पृष्ठ हैं और उसका वजन 800 किलोग्राम है. इस्कॉन के अनुसार इसे 'एस्टाउंडिंग भगवद् गीता' कहा जा रहा है.

क्या खास है इस गीता में

इसका आकार 2.8 मीटर गुणा 2 मीटर है. इसे दुनिया की सबसे बड़ी पवित्र पुस्तक के रूप में प्रस्तुत किया गया है. इंटरनैशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) 400 से अधिक मंदिरों का एक विश्वव्यापी परिसंघ है जो 100 शाकाहारी रेस्त्रां और कई प्रकार की सामुदायिक सेवा परियोजनाएं चलाता है.

इस्कॉन ने एक बयान में कहा, 'पीएम मोदी 26 फरवरी को नई दिल्ली में ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर एवं सांस्कृतिक केंद्र में 'एस्टाउंडिंग भगवद्गीता' का विमोचन करने वाले हैं.' प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मंगलवार को इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बयान में कहा गया है कि मोदी इस दौरान वहां मौजूद दुनिया भर के आध्यात्मिक नेताओं, राजनयिकों, सामाजिक नेताओं, भक्तों और इस्कॉन के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

Line Of Controlmuzaffaraba Surgicalstrike2 Iaf Jets Amid Heightened Tension Over Pulwama Attack Indiastrikesback Indianairforce PM modi Mirage 2000 airstrike Delhi Metro Balakot Pakistan Claimed That Indian Air Force Violated The Line Of Control
      
Advertisment