सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और काले धन पर बड़ा फैसला लेते हुए 500 और 1000 के नोट की लेनदेन को बंद करने का ऐलान कर दिया है। देश की जनता को संबोधित करते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यरात्री से इन नोटों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। वहीं 9 नवंबर को सभी बैंक भी बंद रहेंगे। मोदी सरकार का जॉली नोटों, भ्रष्टाचार और काले धन को वापस लाने की मुहीम में यह सबसे कड़ा कदम बताया जा रहा है। इसकी जगह पर 500 और दो हजार के नए नोट आएंगे।
मोदी के इस फैसले से जहां एक ओर हर कोई सकते में आ गया है। वहीं दूसरी ओर इस घोषणा ने अमेरिका के सबसे बड़े चुनाव की उत्सुकता को भी कम दिया है।
ये भी पढ़ें, भ्रष्टाचार पर मोदी का वार, 500 और 1000 रुपये के नोट आज आधी रात से बंद
पीएम मोदी के भाषण की खास बातें।
1. असुविधा मंजूर लेकिन भ्रष्टाचार मंजूर नहीं
2. 10 नवंबर तक एटीएम नहीं करेंगे काम
3. आॅन लाइन पेमेंट पपर कोई रोक नहीं
4. 500 और 1000 के नोट पोस्ट आॅफिस और बैंक में कराए जमा
5. 30 दिसंबर तक जमा करा सकते हैं नोट
6. कुछ दिन बाद एटीएम से 4 हजार रुपये निकाल सकते हैं।
7. आतंकवाद, भ्रष्टाचार और काले धन पर नकेल कसने के लिये अहम फैसला
8. रेलवे स्टेशन और अस्पताल के काउंटर से बदले जा सकते हैं नोट
Source : Sunita Mishra