बीजेपी नेता वेंकैया नायडू शनिवार शाम भारत के 15 वें उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं। बता दें कि सुबह ही उप-राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ था। वेंकैया नायडू को 516 वोट मिले जबकि गोपालकृष्ण गांधी को 244 मत मिले। वेंकैया नायडू भैरो सिंह शेखावत के बाद आरएसएस पृष्ठभूमि के दूसरे उप-राष्ट्रपति चुने गए हैं।
उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद से वेंकैया नायडू को बधाई देने वालों का तांता लग गया है। पीएम मोदी ने उप-राष्ट्रपति बनने की बधाई देते हुए ट्विट किया, 'वेंकैया नायडू को उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर ढ़ेर सारी बधाई। उनके फलदायक और प्रेरणादायी कार्यकाल की कांना करता हूं। मेरी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।'
आगे उन्होंने लिखा, 'मुझे पूरा भरोसा है कि वेंकैया नायडू राष्ट्र की सेवा पूरे समर्पण भाव से करेंगे और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।'
वहीं वेंकैया नायडू ने उपराष्ट्रपति चुने जाने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, 'मैं पूरी विनम्रता से उन सभी सांसदो का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया।'
साथ ही उन्होंने लिखा, 'मैं वादा करता हूं कि अपने पहले के उप-राष्ट्रपति द्वारा बनाए गए मानक का पूरी निष्ठा से पालन करूंगा।'
वहीं विपक्ष के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी ने उन्हें नई ज़िम्मेदारी के लिए ढेर सारी बधाईयां दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उप-राष्ट्रपति चुने जाने पर वेंकैया नायडू को बधाई देते हुए राज्यसभा में बेहतर काम-काज के लिए अपनी पार्टी की तरफ से समर्थन देने का वादा किया है।
बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, आंध्रप्रदेश सीएम चन्द्र बाबू नायडू और ओडीशा सीएम नवीन पटनायक ने भी ट्विटर पर वेंकैया नायडू को उप-राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है और उनके बेहतर कार्यकाल होने की कामना की है।
जीत के फौरन बाद नायडू बीजेपी नेता जगदम्बिका पाल, ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल समेत कई बड़े नेताओं ने उनके घर पर जाकर उन्हें बधाई दी।