logo-image

उरी हमले के साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगाः पीएम मोदी

जम्मु कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की है। ट्वीटर के जरिए उन्होंने कहा कि मैं इस आंतकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं।

Updated on: 18 Sep 2016, 04:28 PM

नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के उरी में हुए आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इसकी कड़ी निंदा की है। ट्वीटर के जरिए उन्होंने कहा कि "मैं आंतकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अगले ट्वीट में शहीद परिवारों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि इस हमले में शहीद सैनिकों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।''

ये भी पढ़ें: J&K में आर्मी हेडक्वार्टर पर आतंकी हमला, 17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान एक आतंकी देश है, उसे पहचान कर अलग-थलग किया जाना चाहिएः राजनाथ सिंह

उरी आर्मी कैंप में अटैक को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इस हमले को लेकर रक्षा मंत्री और गृह मंत्री से बात कर स्थिति की जानकारी ली है।

ये भी पढ़ें: उरी के गुनाहगारों को जल्द सजा हो: शाहरूख खान

हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग हुई। इस इमरजेंसी मीटिंग में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल हुए हैं।