/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/08/pm-modi-rajasthan-10.jpg)
pm modi( Photo Credit : social media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय फ्रांस की दो दिवसीय दौरे पर हैं. इस बीच भी वे राजधानी में बाढ़ जैसे हालात से चिंतित हैं. पीएम फ्रांस में रहकर भी दिल्ली की बाढ़ पर पल-पल अपडेट ले रहे हैं. इस बात की सूचना गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दी. उन्होंने दिल्ली वालों को हर संभव मदद का भरोसा जताया है. गृह मंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर बताया गया है कि पीएम मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से यमुना के बढ़ते जल स्तर के चलते कई भागों में बाढ़ जैसे हालातों को लेकर फोन पर बातचीत की है.
गृह मंत्री ने बताया है कि जलस्तर अगले 24 घंटों के अंदर कम हो जाएगा. उन्होंने कि दिल्ली के उपराज्यपाल के साथ मिलकर हम स्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जरूरत मंदों की सहायता को लेकर काफी तदाद में एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर तैयार हैं.
दिल्ली के उपराज्यपाल दफ्तर की ओर से ट्वीट किया गया है. इस ट्वीट में बताया गया कि पीएम मोदी फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की परिस्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव मदद को लेकर दिल्ली के हित में सही कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
Source : News Nation Bureau