लोकसभा में पीएम की सफाई, 'नोटबंदी के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था'

बजट सत्र के दौरान संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली।

बजट सत्र के दौरान संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
लोकसभा में पीएम की सफाई, 'नोटबंदी के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था'

लोकसभा में कांग्रेस पर बरसे मोदी (फाइल फोटो)

बजट सत्र के दौरान संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जमकर भड़ास निकाली। 

Advertisment

मोदी ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार का विरोध करना है और उसे यह काम करना भी चाहिए लेकिन अच्छे काम को हर हालत में आगे बढ़ाया जाना चाहिए। संसद में पहली बार नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नोटबंदी के लिए देश की अर्थव्यवस्था बिलकुल तैयार थी। नोटबंदी को लागू करने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था।'

नोटबंदी के फैसले के तत्काल बाद शुरू हुए शीतकालीन सत्र में विपक्ष प्रधानमंत्री के जवाब की मांग कर रहा था लेकिन तब प्रधानमंत्री ने नोटबंदी पर चर्चा में भाग नहीं लिया था। पीएम के जवाब की मांग पर अड़े विपक्ष के संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी और पूरा सत्र हंगामे की भेंट चढ़ गया।

और पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि क्यों बदला गया बजट का समय, 1 फरवरी को पेश किया गया था देश का आम बजट

नोटबंदी को लेकर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के विरोध का जवाब देते हुए पीएम ने कहा कि हम चुनावी चश्मे से हर काम को नहीं देखते। चुनावों को ध्यान में रखकर फैसले लिए जाने को लेकर मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसा।

मोदी ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली। उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार की शुरुआत नकद से होती है और नोटबंदी ने इसे रोक दिया।' लोकसभा में मोदी ने कहा, 'हम हर चीज को चुनाव के नजरिये से नहीं देखते। हमारे लिए देश का हित सर्वोपरि है।'

नोटबंदी को भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए जरूरी कदम बताते हुए मोदी ने कहा देश में एक ऐसा वर्ग है जो गरीबों के हक को लूट रहा था, जिसकी वजह से देश ऊंचाईयों पर नहीं पहुंच पाया।

मल्लिकार्जुन पर मोदी का पलटवार

प्रधानमंत्री मोदी ने भाषण के दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कांग्रेस पर ताना मारते रहे। मल्लिकार्जुन खड़गे के विवादित बयान पर पलटवार करते हुए पीएम ने कहा, 'देश में लोकतंत्र को कांग्रेस पार्टी ने नहीं बल्कि जनशक्ति ने बचाया।' मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र जनशक्ति की वजह से बचा है, न कि किसी एक पार्टी की वजह से।'

खड़गे ने सोमवार को लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा था कि 'कांग्रेस ने देश में लोकतंत्र को बचाए रखा, जिसकी वजह से गरीब परिवार के नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन पाए।'

और पढ़ें: लोकसभा में राहुल गांधी पर पीएम मोदी की चुटकी, कहा 'आखिर भूकंप आ ही गया'

प्रधानमंत्री ने आपातकाल के लिए भी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हिंदुस्तान को जेल बना दिया गया था। जय प्रकाश (नारायण) बाबू समेत लाखों लोगों को जेल में डाल दिया गया था, लोकतंत्र को कुचलने के प्रयास के बावजूद जनशक्ति की ताकत थी कि लोकतंत्र बच पाया।' उन्होंने कहा, 'यह जनशक्ति की ताकत है कि गरीब मां का बेटा भी प्रधानमंत्री बन सकता है।'

उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के 'भूकंप' वाले बयान पर भी चुटकी ली। प्रधानमंत्री ने सोमवार देर रात दिल्ली में आए भूकंप को लेकर पीड़ितों से सहानुभूति व्यक्त करते हुए व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, 'आखिरकार भूकंप आ ही गया।' उन्होंने कहा, "जब कोई स्कैम में भी सेवा का भाव देखता है तब मां ही नहीं, धरती मां भी दुखी हो जाती है और तब भूकंप आता है।'

और पढ़ें: सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद पश्चिमी यूपी में बसपा-बीजेपी ने बदली रणनीति, गठबंधन ने बिगाड़ा मुस्लिम समीकरण

उल्लेखनीय है कि मोदी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश में एक रैली के दौरान 'स्कैम' का मतलब समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, अखिलेश यादव, मायावती बताया था और कहा था कि उत्तर प्रदेश को 'स्कैम' से मुक्ति दिलाना है।

(देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल) नेहरू परिवार पर अप्रत्यक्ष हमला करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी किसी एक 'परिवार' के संघर्ष का नतीजा नहीं है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि स्वतंत्रता संग्राम में अन्य लोगों के योगदान को भुला दिया गया।

उन्होंने कहा, 'मैंने उन्हें कभी देश के स्वतंत्रता संग्राम में चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह और अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान के बारे में बोलते नहीं सुना, जिन्होंने देश के अपने प्राण न्यौछावर कर दिए।'

मोदी ने कहा, 'मेरे जैसे बहुत से लोग हैं, जो आजाद भारत में पैदा हुए और जिन्हें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जान कुर्बान करने का मौका नहीं, लेकिन आज हम भारत के लिए जी रहे हैं और देश की सेवा कर रहे हैं।'

और पढ़ें: AIADMK नेता का सनसनीखेज खुलासा, 'जयललिता नहीं चाहती थीं शशिकला को CM बनाना'

HIGHLIGHTS

  • बजट सत्र के दौरान पीएम मोदी ने नोटबंदी को लेकर दी विस्तार से सफाई
  • पीएम मोदी ने कहा देश की अर्थव्यवस्था नोटबंदी के लिए पूरी तरह से तैयार थी

Source : News State Buraeu

PM modi Lok Sabha budget-session
      
Advertisment