मोदी मंत्रिमंडल के फिर विस्तार की गुंजाइश अभी बाकी, 6 और मंत्री हो सकते हैं शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में एक बार फिर विस्तार कर सकते हैं, क्योंकि छह और मंत्रियों को शामिल किए जाने की गुंजाइश अभी बाकी है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
मोदी मंत्रिमंडल के फिर विस्तार की गुंजाइश अभी बाकी, 6 और मंत्री हो सकते हैं शामिल

कैबिनेट विस्तार (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल में एक बार फिर विस्तार कर सकते हैं, क्योंकि छह और मंत्रियों को शामिल किए जाने की गुंजाइश अभी बाकी है। संवैधानिक सीमा लोकसभा में सत्ताधारी गठबंधन की घटक पार्टियों की कुल शक्ति का 15 फीसदी तय है, इस हिसाब से भी एक और विस्तार तो बनता है।

Advertisment

मोदी मंत्रिमंडल में इस समय 75 मंत्री हैं, जिनमें 27 कैबिनेट मंत्री, 11 स्वतंत्र प्रभार वाले राज्यमंत्री और 37 राज्यमंत्री। संवैधानिक सीमा कुल 81 मंत्री रखने की इजाजत देती है।

कैबिनेट फेरबदल: 'गुड गवर्नेंस' पर निगाह, 'मिशन 2019' पर निशाना

राजनीतिक गलियारों में अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले मंत्रिमंडल विस्तार में हाल ही में फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हुए नीतीश कुमार के जनता दल (युनाइटेड) और तमिलनाडु में सत्तारूढ़ ऑल इंडिया द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) को प्रतिनिधित्व मिल सकता है। इस तरह मोदी मंत्रिमंडल 81 का आंकड़ा छू सकता है।

सुषमा-सीतारमण की सलाह से फैसले लेगी देश की सबसे ताकतवर कमेटी

Source : IANS

Narendra Modi Cabinet Expansion Cabinet Reshuffle
      
Advertisment