प्रधानमंत्री मोदी के पास न खुद की कार और न घर, जानें बैंक में कितना है कैश?

PM NARENDRA MODI BIRTHDAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआएं कर रहे हैं.

author-image
Mohit Sharma
New Update
PM Modi News

PM Modi News ( Photo Credit : FILE PIC)

PM NARENDRA MODI BIRTHDAY: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. देशभर से लोग पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनकी लंबी उम्र की दुआएं कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी हैप्पी बर्थ डे ट्रेंड कर रहा है. लोग इंटरनेट पर पीएम मोदी से जुड़ी बातें सर्च कर रहे हैं. इस बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो प्रधानमंत्री की संपत्ति, उनके घर और निवेश से जुड़ी जानकारी चाहते हैं. लोगों की जिज्ञासा को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बारे में पूरी जानकारी सार्वजनिक की है. 

Advertisment

पीएमओ के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 2.23 करोड़ की संपत्ति है. एक साल के भीतर मोदी की प्रोपर्टी में 26 लाख रुपये की वृद्धि हुई है. पीएम मोदी के पास जमा राशि की बात करें तो उनके बैंक खातों में उनकी अधिकांश संपत्ति रुपयों में ही है. प्रधानमंत्री के पास अचल संपत्ति के नाम पर कुछ नहीं है. पीएम ने अपनी गांधीनगर की जमीन भी दान कर दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति से जुड़े कुछ जानने वाले तथ्य-

  • कुल 2,23,82,504 रुपये कीमत की संपत्ति
  • किसी भी बॉन्ड, म्यूचुअल फंड और शेयर में कोई निवेश नहीं
  • खुद का कोई वाहन नहीं
  • 1.73 लाख रुपये की कीमत की सोने की अंगूठी हैं
  • एक साल में कुल संपत्ति में 26.13 लाश की बढ़ोतरी
  • सीएम रहते 2002 में खरीदी आवासीय जमीन को दान किया
  • प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल नकदी केवल 35,250 रुपये
  • डाक खाना में 9,05,105 रुपये कीमत के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट्स
  • 1,89,305 रुपये की जीवन बीमा पॉलिसी

Source : News Nation Bureau

pm-modi-birthday-today pm-narendra-modi-birthday नरेंद्र मोदी का जन्मदिन पीएम मोदी का जन्मदिन UN Narenda Modi birthday pm-modi-birthday-schedule PM Narenda Modi birthday pm-modi-birthday-celebration
      
Advertisment