पटना विश्वविद्यालय के 100 साल पूरे होने पर आयोजित समारोह में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से यूनिवर्सिटी को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिए जाने की मांग की।
पीएम मोदी ने कुमार की इस मांग को तो नहीं माना लेकिन वह बड़ी घोषणा करते हुए उन्हें बड़ा चैलेंज दे गए। कुमार के आग्रह का जवाब देते हुए पीएम ने कहा, 'केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा अब बीते दिनों की बात हो चुकी है।'
पटना यूनिवर्सिटी को सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एक और कदम आगे ले जाने का वादा करते हुए पीएम ने कहा कि 'अगले पांच सालों में देश के 10 निजी और 10 सरकारी विश्वविद्यालयों को 10,000 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा, ताकि उन्हें विश्वस्तरीय विश्वविद्यालय में तब्दील किया जा सके।'
मोदी ने कहा देश के 10 सरकारी यूनिवर्सिटी का चुनाव प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री की सिफारिश से नहीं किया जाएगा, बल्कि इसके लिए विश्वविद्यालयों को खुद को साबित करना होगा।
पीएम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि पटना विश्वविद्यालय इस सूची में जगह बनाने के लिए किसी सिफारिश के भरोसे निर्भर नहीं रहेगा।
और पढ़ें:लालू ने कसा BJP पर तंज, विकास पैदा ही नहीं हुआ तो मरेगा कैसे
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा करने की है और 'हमारे विश्वविद्यालयों को अब पारंपरिक शिक्षा से आगे निकालकर इनोवेटिव लर्निंग की तरफ ले जाने की है।'
दुनिया के टॉप यूनिवर्सिटीज में भारत के किसी विश्वविद्यालय के जगह नहीं बना पाने के 'कलंक' को मिटाने जरूरत बताते हुए पीएम ने कहा, 'देश के टॉप 20 यूनिवर्सिटीज की लिस्ट बनाई जाएगी और इन्हें 10 करोड़ रुपये का फंड दिया जाएगा।'
देश की सियासी तकदीर लिखने में पटना विश्वविद्यालय के योगदान का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा, 'बिहार के पास सरस्वती की कृपा है। बिहार पर लक्ष्मी की कृपा भी हो सकती है। इसमें केंद्र हर तरह से राज्य सरकार का सहयोग करेगा। बिहार को 2022 तक एक समृद्ध राज्य बनाना है।'
बिहार को ज्ञान और गंगा की संगम स्थली बताते हुए पीएम ने कहा कि पटना यूनिवर्सिटी ने देश को कई नामचीन चेहरे दिए हैं।
पटना विश्वविद्यालय के समारोह के बाद प्रधानमंत्री मोकामा के लिए रवाना होंगे जहां वह करीब 4,000 करोड़ रुपये की कई योजनाओं की नींव रखेंगे। यहां पर प्रधानमंत्री के एक जनसभा को भी संबोधित किए जाने का कार्यक्रम है।
और पढ़ें: बिहार 'ज्ञान' और 'गंगा' का संगम, जानें पीएम के भाषण की 10 बड़ी बातें
HIGHLIGHTS
- देश की 10 निजी और 10 सार्वजनिक विश्वविद्यालय को वर्ल्ड क्लास बनाने का ऐलान
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए 10 हज़ार करोड़ रुपये के फंड की घोषणा की
- पीएम ने कहा कि आने वाले पांच सालों में इस मद में 10,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे
Source : News Nation Bureau