बेंगलुरु में पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तानी भाषा बोल रहे हैं कांग्रेस के नेता

कर्नाटक के एक दिवसिय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला।

कर्नाटक के एक दिवसिय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
बेंगलुरु में पीएम मोदी ने कहा- पाकिस्तानी भाषा बोल रहे हैं कांग्रेस के नेता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो- ANI)

कर्नाटक के एक दिवसीय दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू कश्मीर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अलगाववादियों के सुर में सुर मिला रही है।

Advertisment

पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी बेशर्मी के साथ उस भाषा का प्रयोग कर रही है जो कश्मीर की धरती पर अलगाववादी करते हैं। वह ऐसी भाषा बोल रही है जो पाकिस्तान में बोला जाता है।'

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस को इस बयान का हर पल जवाब देना पड़ेगा। हम देश की एकता और अखंडता के साथ समझौता नहीं करेंगे और न हीं होंने देंगे।

कांग्रेस की हार पर बोला हमला

लोकसभा और कई राज्यों में विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस पर तंज करते हुए पीएम ने कहा, 'लग रहा था कि एक बाद एक मिली पराजय के बाद कांग्रेस में समझदार लोग पार्टी को सही रास्ते पर लाने का प्रयास करेंगे।'

उन्होंने कहा कि लोग पराजय से सीख लेते हैं। लेकिन एक के बाद एक घटनाएं देख रहा हूं सुन रहा हूं। गैर जिम्मेदार व्यवहार देख रहा हूं। कांग्रेस अपनी पराजय से सीख नहीं ले रही है।

डोकलाम विवाद पर पीएम ने क्या कहा

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने चीन के साथ हुए विवाद को लेकर कहा, 'पूरी दुनिया ने डोकलाम में देखा, चीन कितना शक्तिशाली क्यों न हो लेकिन धैर्य की कसौटी पर भारत खरा उतरा।'

मंगलुरू में कांग्रेस पर बोला हमला

पीएम ने कहा कि वह कौन से हाथ थे, जिन्होंने प्रत्येक रुपये को उनके लाभार्थी तक पहुंचे से पहले 15 पैसे में बदल दिया। दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थला के पास उज्जिर में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने नोटबंदी का विरोध कर रही विपक्षी पार्टी पर हमला किया।

इसे भी पढ़ेंः पीएम ने पूछा, वह कौन सा पंजा था जो 1 रुपये को घिसकर 15 पैसे करता था

मोदी ने कहा, 'एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि दिल्ली से स्वीकृत हुआ एक रुपया गांव वालों तक पहुंचने पर 15 पैसे में बदल जाता है। कौन-सा हाथ, जोकि रुपये को कम कर देता है।'

कैशलेस लेन-देन बढ़ाने का किया आग्रह

पीएम ने कहा, 'माता-पिता भी अपने बच्चों को नकदी कम देते हैं, क्योंकि यह उन्हें बिगाड़ती है। इसलिए आत्म जवाबदेही महत्वपूर्ण है।'

मोदी ने लोगों से भीम एप का इस्तेमाल करने और कैशलेस लेन-देन का आग्रह किया, ताकि उन लोगों के लिए समाज में कोई जगह नहीं रहे, जो व्यवस्था को धोखा देते हैं।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

HIGHLIGHTS

  • पीएम मोदी ने कहा, देश की अखंडता के साथ नहीं होगा समझौता
  • पीएम ने कहा, जम्मू कश्मीर के मामले पर कांग्रेस को हर पल जवाब देना होगा 

Source : News Nation Bureau

Bengaluru Rally Jammu and Kashmir congress pakistan PM modi
Advertisment