/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/22/67-modi.png)
प्रधानमंत्री मोदी का जलवा सोशल साइट पर भी कायम है। पीएम मोदी फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले विश्व के नेता बन गए हैं। बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी के निजी फेसबुक अकाउंट को 4 करोड़(40 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं। वहीं अमेरिका के नये राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2 करोड़ लोगों ने फॉलो किया है।
बर्सन-मार्सटेलर की एक रिपोर्ट के अनुसार, पहले नंबर पर पीएम मोदी, दूसरे नंबर पर डोनाल्ड ट्रंप और तीसरे नंबर पर पीएमओ का अकाउंट है, जिसके 1.3 करोड़ फॉलोअर्स हैं। जॉर्डन की क्वीन रानिया 10 मिलियन फॉलोअर्स के साथ चौथे नंबर पर हैं। पीएम मोदी के अलावा फेसबुक पर फॉलो किए जाने वाले टॉप 20 नेताओं में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का नाम भी है। प्रणब मुखर्जी नौंवे स्थान पर हैं तो सुषमा स्वराज 16वें स्थान पर हैं।
यह भी पढ़ें-मोदी ने ट्रंप से एच1बी वीजा के मामले में संतुलित रुख अपनाने का किया आग्रह
विश्व के नेताओं के बीच लोगों से सबसे ज्यादा संवाद (लाइक्स, कमेंट्स और शेयर्स) करने के मामले में भी पीएम मोदी पहले नंबर पर हैं। वहीं पीएम मोदी की उनकी मां के साथ अपलोड की गई फोटो 2016 की दूसरी सबसे मशहूर पोस्ट थी।
169 मिलियन इंटरएक्शंस के साथ, पीएम मोदी के पेज इंगेजमेंट दूसरी नबंर की शख्सियत से कहीं ज्यादा है। कंबोडिया के प्रधानमंत्री समदेक हुन सेन के पेज पर 58 मिलियन इंटरएक्शंस हुए थे। अब आर्काइव कर दिया गया पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का पेज (@ObamaWhiteHouse) 36 मिलियन इंटरएक्शंस के साथ तीसरे पायदान पर रहा।
यह भी पढ़ें- फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने की पीएम मोदी की तारीफ कहा- इंडियन PM से सीखें सोशल मीडिया का इस्तेमाल
इसके पहले जुकरबर्ग ने सोशल मीडिया को सबसे बड़ी ताकत बताते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी। इस पोस्ट में बदलती दुनिया में सोशल मीडिया की भूमिका बताते हुए पीएम मोदी का उदाहरण दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जनता से लगातार संपर्क में बने रहने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us