/newsnation/media/post_attachments/images/2016/11/20/92-Modi.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत करते हुए नरेंद्र मोदी ने सरकार के नोटबंदी के फैसले का बचाव करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
पीएम ने कहा कि आतंकियों तक काला धऩ पहुंच रहा था। लेकिन सरकार ने नोटबंदी कर आतंकियों की कमर तोड़ दी है। मोदी ने कहा, 'चिटफंड वालों को हमने सजा दी। देश ईमानदारी से जीना चाहता है।'
विपक्ष को निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा, 'मैं जानता हूं कि कैसे-कैसे लोग मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। देश नहीं जानता कि किसके चिटफंड में कितने पैसे लगे हैं? कुछ लोगों ने गरीब और मध्यवर्ग को लूटकर अपना कारोबार खड़ा किया है। उन लोगों की जिंदगी तबाह हो जाएगी।'
देश में हाल के दिनों में सबसे बड़ा चिट फंड घोटाला सारदा स्कैम रहा है और इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की गिरफ्तारी हुई है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी नोटबंदी के खिलाफ सबसे अधिक मुखर रही है।
इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी के आरोप पर ममता बनर्जी ने किया पलटवार
सबको घर की योजना
प्रधानमंत्री ने कहा, 'जब देश 2022 में आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तब हर देशवासी के पास अपना घर हो, इसकी योजना हमारी सरकार ने बनाई है।' केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को घर मुहैया कराना है। योजना के तहत देश भर में 3 करोड़ लोगों को घर दिया जाना है।
रेल हादसे पर जताया शोक
कानपुर रेल हादसे की वजह से प्रधानमंत्री ने औपचारिक स्वागत से इनकार करते हुए हादसे की जांच कराए जाने की घोषणा की। इसके बाद मोदी ने काला धन को लेकर सरकार के आक्रामक रुख को सामने रखा।
मोदी ने कहा, 'नोटबंदी के बाद 5 लाख करोड़ रुपये का कालाधन बैंकों में जमा हो चुका है।' 500 औऱ 1000 रुपये के नोट पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद जन धन खातों के बेजा इस्तेमाल को लेकर मोदी ने लाभार्थियों से अपने खाते का दुरुपयोग नहीं किए जाने की अपील की। उन्होंने कहा, 'जन धन खातों में होने वाले लेन-देन पर सरकार की नजर है।'
और पढ़ें: ममता बनर्जी ने केंद्र पर बंगाल की अनदेखी का लगाया आरोप
मोदी ने कहा कि कालाधन रखने वाले बहुत चतुर हैं। वह गरीबों के जन-धन खातों में पैसे डाल रहे हैं। मोदी ने कहा, 'अगर आपने किसी के पैसे अपने अकाउंट में डाले तो आप मुसीबत में पड़ जाएंगे। मेहरबानी करके आप इससे दूर रहिए।'
और पढ़ें: कांग्रेस, बीएसपी, टीएमसी, आप ने नोटबंदी के खिलाफ दिखाई एकजुटता (Video)
HIGHLIGHTS
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा की रैली में काले धन के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
- मोदी ने कहा कि देश जानता है कि चिट फंड में किन लोगों का पैसा लगा हुआ है
Source : News Nation Bureau