Video: पीएम नरेंद्र मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय के नाम पर हुई हालिया घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गौ भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है। क्या किसी को मारना गौ भक्ति है?

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
Video: पीएम नरेंद्र मोदी की सख्त चेतावनी, कहा- गोभक्ति के नाम पर लोगों हत्या स्वीकार नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाय के नाम पर हुई हालिया घटना पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि गोभक्ति के नाम पर लोगों की हत्या करना स्वीकार्य नहीं है। क्या किसी को मारना गोसेवा है?

Advertisment

उन्होंने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है।

साबरमती आश्रम की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने कहा, 'गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।

मोदी ने कहा कि किसी ने भी महात्मा गांधी व आचार्य विनोबा भावे से अधिक गाय सुरक्षा के बारे में बात नहीं की है।

पीएम मोदी ने कहा, 'हां, यह किया जाना चाहिए। लेकिन हमारा देश अहिंसा की भूमि है। यह महात्मा गांधी की भूमि है। हम यह क्यों भूल जाते हैं।'

और पढ़ें: बढ़ते लिंचिंग के खिलाफ जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, सैकड़ों की संख्या में जुटे लोग

गो-रक्षा के नाम पर लोगों पर बढ़ते हुए हमलों का साफ तौर पर जिक्र करते हुए मोदी कहा, 'आज मैं कुछ शब्द कहना चाहता हूं और कुछ चल रही चीजों पर दुख प्रकट करता हूं।'

उन्होंने कहा, 'हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान न हुआ है और न होगा। इस देश में किसी व्यक्ति को कानून को अपने हाथों में लेने का अधिकार नहीं है।'

मोदा ने कहा, 'आइए हम सभी मिलकर काम करें व महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाएं। हम एक ऐसे भारत का निर्माण करें जिस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को गर्व हो।'

आपको बता दें की हाल ही में झारखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गौ हत्या के नाम पर कई लोगों की हत्या हुई है। जिसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है। पिछले दिनों हरियाणा के बल्लभगढ़ में चलती ट्रेन में भीड़ ने जुनैद खान नाम के एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। जुनैद पर हमले के वक्त आरोपियों ने कहा था कि वह बीफ खाता है।

वहीं झारखंड के गिरिडीह जिले में एक शख्स को भीड़ ने इसलिए मारा और उसके घरों में आग दी क्योंकि उनके घर के बाहर मृत गाय मिली थी।

HIGHLIGHTS

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, गाय के नाम पर हत्या स्वीकार्य नहीं है, महात्मा गांधी इसे स्वीकार नहीं करते
  • पीएम मोदी ने कहा, यह अहिंसा की धरती है, यह महात्मा गांधी की धरती है, हम इसे क्यों भूल जाते हैं
  • साबरमती आश्रम के कार्यक्रम में पीएम ने कहा, किसी को भी कानून हाथ में लेने की जरूरत नहीं है

Source : News Nation Bureau

sabarmati-ashram Gau Bhakti gau raksha PM modi
      
Advertisment