भारतीय स्टील उद्योग दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टील उत्पादक उद्योगः PM

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के हजीरा संयंत्र के विस्तार ( Nippon Steel's Hazira Plant Expansion Project ) पर PM मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि आप सभी को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के हजीरा संयंत्र का विस्तार होने पर बहुत बहुत बधाई।

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के हजीरा संयंत्र के विस्तार ( Nippon Steel's Hazira Plant Expansion Project ) पर PM मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि आप सभी को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के हजीरा संयंत्र का विस्तार होने पर बहुत बहुत बधाई।

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

PM Narendra Modi ( Photo Credit : News Nation)

आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील के हजीरा संयंत्र के विस्तार ( Nippon Steel's Hazira Plant Expansion Project ) पर PM मोदी ( PM Narendra Modi ) ने कहा कि आप सभी को आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के हजीरा संयंत्र का विस्तार होने पर बहुत बहुत बधाई। इस स्टील प्लांट के माध्यम से सिर्फ निवेश नहीं हो रहा है बल्कि भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुल रहे हैं. अमृत काल में प्रवेश कर चुका हमारा देश अब विकसित भारत के लक्ष्यों की ओर बढ़ने को आतुर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश की इस विकास यात्रा में स्टील उद्योग ( Indian steel Industry ) की भूमिका और सशक्त होने वाली है क्योंकि जब देश में स्टील उद्योग मजबूत होता है तो आधारभूत संरचना मजबूत होता है.

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया हमारी तरफ बहुत उम्मीद से देख रही है। भारत दुनिया का बड़ा विनिर्माण हब बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। सरकार इस सेक्टर के विकास के लिए आवश्यक नीति पर्यावरण बनाने में तत्परता से जुटी है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले 8 वर्षों में सभी के प्रयासों की वजह से भारतीय स्टील उद्योग दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्टील उत्पादक उद्योग बन गई है। इस क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं.

Source : Agency

PM Narendra Modi Nippon Steel's Hazira Plant Expansion Project Hazira Plant
      
Advertisment