logo-image

पीएम मोदी ने Zydus बायोटेक पार्क पहुंचकर की वैक्सीन की तैयारियों की समीक्षा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया. इसके तहत शनिवार को पीएम मोदी सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे. यहां वह जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी की तैयारियों का जायजा लिया.

Updated on: 28 Nov 2020, 01:09 PM

अहमदाबाद:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का जायजा लिया. इसके तहत शनिवार को पीएम मोदी सबसे पहले अहमदाबाद पहुंचे. यहां वह जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन जाइकोव-डी की तैयारियों का जायजा लिया. 

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जायडस कैडिला की टीम की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को COVID-19 वैक्सीन उम्मीदवार ZYCOV-D के विकास की समीक्षा करने के बाद अहमदाबाद के Zydus Biotech Park की यात्रा का समापन किया. पीएम मोदी की यह यात्रा देश में वैक्सीन विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने के लिए उनके तीन-शहर के दौरे में पहली थी.

यह भी पढ़ें : कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के समर्थन में आए भज्जी, सरकार से की ये मांग

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि मैं उनके काम के लिए इस प्रयास के पीछे टीम की सराहना करता हूं. इस यात्रा में उनका साथ देने के लिए भारत सरकार सक्रिय रूप से उनके साथ काम कर रही है. बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को अहमदाबाद में Zydus Biotech Park का दौरा किया. Zydus Cadila द्वारा विकसित किए जा रहे स्वदेशी DNA आधारित वैक्सीन के बारे में अधिक जानकारी ली.