/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/26/pm-modi-in-jammu-66.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Photo Credit : न्यूज नेशन )
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वालों के बारे में कहा कि हमें उन सभी पर गर्व है, जिन्हें पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. भारत बड़े पैमाने पर राष्ट्र और मानवता के लिए उनके योगदान को पोषित करता है. जीवन के विभिन्न क्षेत्रों के इन असाधारण व्यक्तियों ने दूसरों के जीवन में गुणात्मक परिवर्तन लाए हैं.
We are proud of all those who have been conferred the Padma Awards. India cherishes their contribution to the nation and humanity at large. These exceptional individuals from different walks of life have brought qualitative changes in the lives of others. https://t.co/wYOU3wxavE
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2021
यह भी पढ़ें : 119 हस्तियों को पद्म पुरस्कारों की घोषणा, शिंजो आबे को पद्म विभूषण, देखें List
दरअसल, गणतंत्र दिवस (Republic Day 2021) की पूर्व संध्या पर साल 2021 के लिए पद्म पुरस्कारों (Padma Awards 2021) का ऐलान कर दिया है. पद्म पुरस्कारों में पद्म विभूषण, पद्म भूषण, पद्मश्री सम्मान शामिल होते हैं. इस सूची में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे का सबसे बड़ा नाम है. शिंजे आबे को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. आबे समेत साल लोगों को ये पुरस्कार दिया गया है, जिनमें एसपी बाला सुब्रमण्यम, डॉक्टर नरिंदर सिंह कपेनी और सुदर्शन साहू जैसे लोगों के नाम शामिल हैं.
Source : News Nation Bureau