दो देशों के दौरे से लौटे पीएम मोदी ने आंध्र के लोगों से मांगी माफी, जानिए क्या थी वजह

भगवान वेंकटेश्वर हम पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाए रखें, ताकि केंद्र और राज्य सरकारें भारत के 130 करोड़ जनता के कल्याण के लिए काम कर सकें.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
दो देशों के दौरे से लौटे पीएम मोदी ने आंध्र के लोगों से मांगी माफी, जानिए क्या थी वजह

पीएम मोदी- फोटो साभार ट्विटर

दो देशों के दौरे के बाद पीएम मोदी रविवार की शाम को आंध्र प्रदेश पहुंचे जहां आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया. पीएम मोदी तिरुपति बाला जी के दर्शन करने के लिए तिरुपति पहुंचे जहां उन्हें एक जनसभा को भी संबोधित करना था. इस सभा में पीएम मोदी अपने समय से काफी देर से पहुंचे थे जिसके लिए वहां जनसभा को संबोधित करने से पहले ही पीएम मोदी ने मंच से ही वहां के लोगों से देरी से पहुंचने के लिए माफी मांग ली. उन्होंने कहा श्रीलंका में थोड़ा ज्यादा समय बीतने की वजह से मैं यहां पहुंचने में लेट हो गया जिसके लिए मैं आप सबसे क्षमा मांगता हूं.

Advertisment

पीएम मोदी ने इसके बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वे यहां तिरुपति में बालाजी का आशीर्वाद लेने आए हैं. मुझे कई बार तिरुपति आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है, आज फिर एक बार नई सरकार बनने के बाद मैं भगवान वेंकटेश से आशीर्वाद लेने के लिए आया हूं. भगवान वेंकटेश की कृपा सब पर बनी रहे. भगवान वेंकटेश्वर हम पर ऐसे ही आशीर्वाद बनाए रखें, ताकि केंद्र और राज्य सरकारें भारत के 130 करोड़ जनता के कल्याण के लिए काम कर सकें. उन्होंने कहा 'मैं आंध्र प्रदेश और पड़ोस राज्य तमिलनाडु के लोगों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने लोकतंत्र को मजबूत करने में अपना योगदान दिया'. जनता का दिल जीतने के लिए 365 दिन काम करना है. हमें सरकार भी बनानी है और देश भी बनाना है.

इस दौरान पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 'हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सिर्फ चुनावी जीव नहीं हैं, हम चुनावी ढोल पीटने के लिए ही मैदान में आने वाले लोग नहीं हैं. हम जनता के सुख-दुख के साथ जुड़े हुए, भव्य भारत के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध कार्यकर्ताओं की एक समर्पित व्यवस्था हैं. हम सभी बीजेपी कार्यकर्ता कर्म में विश्वास करने वाले लोग हैं. जब हम नगरपालिका के चुनाव भी नहीं जीत पाते थे तब भी भारत माता की जय के नारे को बुलंद करते हुए चार-चार पीढ़ी हमनें खपा दी है और तब जाकर के आज देश की सेवा करने के लिए हमे एक और नया अवसर मिला है.' 

पीएम मोदी ने इस सभा को संबोधित करते हुए यह भी कहा 'हमें सरकारें भी बनानी हैं और देश भी बनाना है। इसीलिए सरकार का उपयोग भी देश बनने के लिए ही होना चाहिए, दल को बढ़ाने के लिए करना ना तो हमारी प्रकृति है और ना ही हमारी प्रवृत्ति है।'

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, 'देश के सामने 2 बड़े अवसर हैं, एक अवसर है 2019 महात्मा गांधी के जन्म का 150वां साल और दूसरा है. 2022 यानि आजादी के 75 साल इन अवसरों पर 130 करोड़ देशवासी अगर एक कदम आगे चले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ सकता है और ये अवसर हम सबको लेना है।' इसके अलावा उन्होंने जगन मोहन रेड्डी के बधाई देते हुए कहा 'मैं आंध्र में सरकार बनाने पर जगन रेड्डी जी को बधाई देता हूं और मैं यहां के लोगों को विश्वास दिलाता हूं कि केंद्र सरकार आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके साथ हमेशा खड़ी रहेगी.'

HIGHLIGHTS

  • दो देशों के दौरे के बाद स्वदेश लौटे पीएम मोदी
  • जगन मोहन रड्डी ने किया पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
  • तिरुपति में पीएम मोदी ने भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की
PM Modi inTirupati PM Modi Apologise CM Jagan Mohan Reddy welcomes PM Modi PM Narendra Modi PM Modi in Andhra Pradesh Tirupati Bala ji Temple
      
Advertisment