/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/13/29-FotorCreated.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इस मौके पर हर तरफ खुशियां फैलने की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, 'रंगों के पर्व होली पर सभी को बधाई। यह त्योहार आपके जीवन में खुशियां लाए।'
होली के पावन पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। Greetings on the festival of colours, Holi. May the festival spread joy & warmth everywhere.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2017
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिह ने भी लोगों को होली पर बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपको और आपके परिवार को होली की शुभकामनाएं।' होली हिन्दुओं का बसंतोत्सव है जो भारत के अलावा पाकिस्तान और नेपाल में भी मनाया जाता है और इसे 'रंगों के त्योहार' के साथ ही 'प्यार के त्योहार' के रूप में भी जाना जाता है।
और पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस गांव में एक हफ्ते पहले ही मना ली जाती है होली
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को होली के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। राष्ट्रपति ने इस मौके पर लोगों से जरूरतमंदों और वंचितों के जीवन में खुशियां फैलाने का आग्रह किया। राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'होली के पर्व पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। इस दिन हमें जरूरतमंदों और वंचितों के साथ खुशियां साझा करनी चाहिए।'
राष्ट्रपति ने अपनी शुभकामना में कहा कि वसंत का यह त्योहार भारत की विविधता के एकजुट करता है और भाईचारे को मजबूत करता है। मुखर्जी ने कहा, 'होली हमारे जीवन में आशा और संतुष्टि का अग्रदूत है। रंगों का यह त्योहार एकता के इंद्रधनुष में भारतीय संस्कृति के विविध रंगों का समुच्चय है। यह लोगों के बीच भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करता है।'
और पढ़ें: होली पर दिल्ली पुलिस होगी सख्त, बिना इजाजत गुब्बारा या रंग डाला तो भुगतना पड़ेगा खामियाजा
Source : News Nation Bureau