logo-image

UN में सुषमा के भाषण की पीएम मोदी और राहुल ने भी की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आतंकवाद को लेकर दिए जोरदार भाषण की तारीफ की है।

Updated on: 24 Sep 2017, 09:21 AM

highlights

  • संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अविश्वसनीय भाषण: पीएम मोदी
  • पाकिस्तान आजादी के बाद एक दहशतगर्द मुल्क बनकर रह गया: सुषमा स्वराज
  • UN में भारत और पाकिस्तान के बारे में कड़े तथ्यों को रखने पर सुषमा स्वराज जी का धन्यवाद: सुरजेवाला

नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के आतंकवाद को लेकर दिए जोरदार भाषण की तारीफ की है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र को संबोधित करने के बाद विदेश मंत्री की सराहना की है।

पीएम मोदी ने कहा कि विदेश मंत्री के इस भाषण ने आतंकवाद के खतरे पर कड़ा संदेश दिया है और बताया है कि क्यों हमें इस बुराई पर एकजुट होकर लड़ना है।

साथ ही कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'सुषमा जी, कांग्रेस सरकार की महान दूरदर्शिता और आईआईटी व आईआईएम जैसे संस्थानों की विरासत को अंतत: पहचानने के लिए धन्यवाद।'

प्रधानमंत्री ने ट्वीट में स्वराज की तारीफ करते हुए कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का अविश्वसनीय भाषण। उन्होंने वैश्विक मंच पर भारत को काफी ज्यादा गौरवान्वित कराया।'

पीएम मोदी ने कहा, 'विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में वैश्विक चुनौतियों को पहचानने की दूर दृष्टि है और एक अच्छी दुनिया बनाने के प्रति भारत के प्रतिबद्धता को मजबूती से स्थापित किया।'

एक और ट्वीट कर पीएम मोदी ने कहा, 'आतंकवाद के खतरों पर सुषमा स्वराज जी ने एक कड़ा संदेश दिया है और बताया है कि हमें क्यों इस बुराई के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने की जरुरत है।'

इसके अलावा शनिवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, 'संयुक्त राष्ट्र में भारत और पाकिस्तान के बारे में कड़े तथ्यों को रखने पर सुषमा स्वराज जी का धन्यवाद। उनलोगों को मुंहतोड़ जवाब मिला, जो यह कहते हैं कि पिछले 70 सालों में क्या हुआ है।'

सुरजेवाला ने कहा, 'सुषमा स्वराज ने कांग्रेस शासन के दौरान भारत के द्वारा हुए कृषकों के प्रगति और भारत के मंत्र की तर्ज पर हुए समुचित विकास और प्रगति बनाने को लेकर को प्रतिबिंबित किया है।'

सुरजेवाला ने पाक पर टिप्पणी करते हुए कहा, 'अब जुबान के बदले एक्शन लेने का समय आ गया है, क्योंकि पाकिस्तान को अब भी 743 मिलियन का अमेरिकी सहायता मिलता है। सीपीईसी पर चीन के साथ समझौता और रूस से हथियारों की खरीददारी जारी है।'

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान पर सीधा निशाना साधते हुए कहा था कि एक साथ आजाद होने के बावजूद भारत जहां वैश्विक तौर पर आईटी का सुपर हब बनकर उभरा है, वहीं पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बनकर रह गया।

उन्होंने कहा, 'भारत ने आजादी के बाद एम्स, आईआईटी और आईआईएम बनाए। लेकिन पाकिस्तान ने IIT के मुकाबले LeT (लश्कर-ए-तैय्यबा), IIM के मुकाबले JeM (जैश-ए-मोहम्मद) और AIIMS के मुकाबले HM (हिजबुल मुजाहिद्दीन) बनाए। पाकिस्तान दहशतगर्दों का मुल्क बन कर रह गया।'

विदेश मंत्री ने कहा, 'पाकिस्तान के नेताओं को यह सवाल खुद से पूछना चाहिए कि एक साथ यात्रा शुरू करने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच यह अंतर क्यों पैदा हो गया?'
सुषमा ने कहा कि आजादी के बाद भारत ने आतंक की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने घरेलू विकास को कभी रुकने नहीं दिया लेकिन पाकिस्तान ने दूसरा रास्ता ले लिया।

और पढ़ें: UN में जब सुषमा ने उड़ाई पाकिस्तान की खिल्ली, कहा-'देखो कौन बात कर रहा है'