पाकिस्तान पर हवाई हमले होने के बाद, पीएम मोदी ने इस कविता को पढ़ कहा, देश से बढ़कर कुछ नहीं

नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र किए बिना मोदी ने ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा...

नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र किए बिना मोदी ने ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा...

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
पाकिस्तान पर हवाई हमले होने के बाद, पीएम मोदी ने इस कविता को पढ़ कहा, देश से बढ़कर कुछ नहीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है. नियंत्रण रेखा के पार आतंकी शिविरों पर भारतीय वायुसेना की कार्रवाई का जिक्र किए बिना मोदी ने ‘‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा... ’’ कविता पढ़ी और कहा कि उनके लिए खुद से बड़ा दल और दल से बड़ा देश है.

Advertisment

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने राजस्थान की सरकार पर आरोप लगाया कि वह केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना में सहयोग नहीं कर रही है जिसकी वजह से इनका लाभ राज्य के किसानों और आम जनता को नहीं मिला. मोदी भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में, नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर मंगलवार को तड़के आतंकी शिविरों के खिलाफ कार्रवाई के बाद अपनी पहली चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. 

अपने भाषण की शुरुआत में मोदी ने मौजूदा जनसमूह के जोश को देखते हुए कहा, ‘‘आज आपका मिजाज कुछ और लग रहा है.' इसके बाद उन्होंने भारत माता के जयकारे लगवाए और कहा, ‘‘आपकी ये भावनाएं, आपका ये उत्साह आपका ये जोश मैं भली भांति समझ रहा हूं.आज एक ऐसा पल है..., आओ हम सभी भारत के पराक्रमी वीरों को सिर झुकाकर नमन करें.आज चुरू की धरती से मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है और देश से ऊपर कुछ भी नहीं है.’’

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘‘देश से बढ़कर कुछ नहीं होता.देश सर्वोपरि है.’’ मोदी ने अपने लगभग आधे घंटे के भाषण में सैन्य कार्रवाई का जिक्र तो नहीं किया लेकिन एक बार मुस्कुराते हुए जनता से कहा, ‘‘आज आपका मिजाज कुछ और ही लग रहा है.’’ इसके बाद उन्होंने यह कविता पढ़ी :

'सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा .’

‘मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा.'

उन्होंने कहा, ‘‘हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है.न हम भटकेंगे, न हम अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे.’’

मोदी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का कार्यान्वयन इसलिए कर सकी है क्योंकि ‘‘हमारे लिए खुद से बड़ा दल है और दल से भी बड़ा देश है.इसी भावना के साथ हम निरंतर देश के प्रत्येक जन की सेवा में लगे हुए हैं.’’

उन्होंने कहा ‘‘ देश से बढ़कर हमारे लिए कुछ नहीं है.देश की सेवा करने वालों को, देश के निर्माण में लगे हर व्यक्ति को आपका ये प्रधानसेवक नमन करता है.’’

‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना के कार्यान्वयन का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, 'हमने शहीदों के परिवारों से, पूर्व सैनिकों से वन रैंक वन पैंशन को लागू करने का वादा किया था और मुझे खुशी है कि चूरू और राजस्थान के हजारों परिवारों सहित देश भर के 20 लाख से अधिक सैनिक परिवारों को वन रैंक वन पैंशन का लाभ मिल चुका हैं.इस योजना के लागू होने के बाद हमारी सरकार 35000 करोड़ रूपये फौजी परिवारों को वितरित कर चुकी है.'‘ प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना सहित विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि ये बदला हुआ भारत है, जो नई रफ्तार से काम कर रहा है.

उन्होंने कहा ‘‘मुझे इस बात का गर्व है कि पिछले साढ़े चार साल में गरीबों के लिए डेढ़ करोड़ से ज्यादा मकान बन चुके हैं.जब हमने पीएम किसान योजना की घोषणा की थी तो लोग कहते थे कि ये नहीं हो पाएगा, ये नामुमकिन है.लेकिन नामुमकिन अब मुमकिन है, क्योंकि ये मोदी सरकार है.'’

मोदी ने कहा, ‘‘गरीब का, किसान का, जवान का और नौजवान को सम्मान देने का प्रयास अगर संभव हो पा रहा है, तो इसके पीछे एक ही ताकत है.ये ताकत है आपकी, आपके एक वोट की.आपका ही वोट है जिसने 2014 में केंद्र में एक मजबूत सरकार बनाई थी, जिसका दम दुनिया आज देख रही है.अब आपका ही वोट मजबूर और कमजोर सरकार का सपना देखने वालों को जवाब देगा.अब आपका ही वोट मुझे और भाजपा को पहले से भी अधिक मजबूती देगा.यह मेरा विश्वास है.’’

इसके साथ ही मोदी ने अपने भाषण में राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान भारत योजना में राज्य सरकार सहयोग नहीं कर रही है जिसकी वजह से इनका लाभ राज्य के किसानों एवं आम जनता को नहीं मिला है. मोदी ने कहा कि दो दिन पहले शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देशभर के एक करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में दो हज़ार रुपए की पहली किस्त पहुंच गई है.

उन्होंने आगे कहा, ‘‘लेकिन दुख की बात यह है कि परसों जिन एक करोड़ से अधिक किसान परिवारों को मोदी सरकार की तरफ से सीधी मदद की पहली किस्त पहुंची, उनमें चुरू का, राजस्थान का एक भी किसान परिवार नहीं था.ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां की सरकार ने अभी तक केंद्र सरकार को पात्र किसानों की सूची ही नहीं भेजी है.'’ मोदी ने कहा कि किसानों का कल्याण, देश के गरीब का कल्याण हमारी सरकार के प्राथमिकताओं में है.लेकिन जब उनसे जुड़ी योजनाओं पर भी राजनीति की जाती है तो दुख होता है.

इसके साथ ही मोदी ने आयुष्मान भारत योजना का जिक्र करते हुए भी राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. राजस्थान का चुरू उस शेखावाटी इलाके में आता है जहां से बड़ी संख्या में लोग देश की सेना और अन्य सैन्य बलों में हैं.सभा में बड़ी संख्या में लोग थे.सभा में पाकिस्तान के खिलाफ नारे भी लगे.

केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी सहित अनेक प्रादेशिक नेता मंच पर मौजूद थे.

Source : PTI

PM modi airstrike Mirage 2000 Balakot Surgicalstrike2 Indianairforce Indiastrikesback Iaf Jets Amid Heightened Tension Over Pulwama Attack Pakistan Claimed That Indian Air Force Violated The Line Of Control Line Of Controlmuzaffarabad
Advertisment