/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/21/sidhu-73.jpg)
पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने आलचकों के निशाने पर आने के बाद अब इस पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुझे इसके लिए 10 बार आमंत्रण मिला था और वाजपेयी और मोदी भी पाकिस्तान गए थे। सिद्धू ने कहा, 'पंजाब के सीएम कैप्टन साहब समेत कांग्रेस के कई कई लोगों ने इस पर बयान दिया है। यह लोकतंत्र है सभी को अपनी राय रखने का हक है।'
पाकिस्तान जाने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और मंत्री सिद्धू ने कहा, 'मुझे करीब 10 बार न्योता दिया गया। मैंने भारत सरकार से इसके लिए अनुमति मांगी लेकिन मुझे अनुमति नहीं दी गई और मैं इंतजार करता रहा। दो दिनों के बाद पाकिस्तान सरकार की तरफ से मुझे वीजा दिया गया। विदेश मंत्री सुषमा जी ने खुद मुझे फोन कर इस बात की जानकारी दी की भारत सरकार ने अनुमति दे दी है।'
उन्होंने कहा, 'पहले भी शांति के लिए कोशिशें की गई थी। अंतिम बार वाजपेयी जी भी मुशर्रफ के आमंत्रण पर दोस्ती का बस लेकर लाहौर गए थे। पीएम मोदी ने नवाज शरीफ को अपने शपथग्रहण में बुलाया था और वो अचानक लाहौर भी गए थे। इससे पहले पीओके राष्ट्रपति के पास बैठने और सेना प्रमुख बाजवा से गले मिलने पर भी सिद्धू ने सफाई दी थी।'
इमरान खान (imran khan) के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पीओके के राष्ट्रपति मसूद खान के पास बैठने और पाक सेना प्रमुख जावेद बाजवा को गले लगाने को लेकर आलोचना झेल रहे सिद्धू ने इस बाबत अपना पक्ष रखा था।
और पढ़ें: नवजोत सिंह सिद्धू के बचाव में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, पढ़ें क्या कहा
क्रिकेटर से राजनीति में कदम रखने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'अगर आप किसी जगह पर सम्मानित अतिथि के तौर पर बुलाए जाते हैं तो आप वहां बैठते हैं जहां बोला जाता है। मैं किसी और जगह बैठा था लेकिन मुझे वहां बैठने को कहा गया।'
गौरतलब है कि जब शिद्धू इमराऩ खान के बुलावे पर पाकिस्तान गए थे तो वहां के मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा था, 'मैं अपने मित्र (इमरान) के आमंत्रण पर पाकिस्तान आया हूं। यह बहुत खास क्षण है।' उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी और कलाकार दूरियां (देशों के बीच) मिटा देते हैं। यहां पाकिस्तानी लोगों के लिए प्यार का संदेश लेकर आया हूं।'
और पढ़ें: सिद्धू के बाजवा और पीओके राष्ट्रपति से गले मिलने पर बीजेपी ने की कांग्रेस से बाहर करने की मांग
सिद्धू ने 'हिंदुस्तान जीवे, पाकिस्तान जीवे!' का नारा लगाया। उन्होंने इमरान खान की अगुवाई में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार द्वारा देश में आने वाले बदलाव का स्वागत किया।
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us