/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/31/89-NarendraMod.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई राज्यों के पार्टी सांसदों से सुबह मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सांसदों को सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की सलाह दी और कहा कि कहा कि 2019 के चुनाव में मोबाइल की अहम भूमिका होगी।
शुक्रवार को झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना के बीजेपी के सांसदों ने पीएम से मुलाकात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों को सलाह दी कि उन्की मौजूदगी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर महत्वपूर्ण है और खासकर मोबाइल फोन क्योंकि उसपर भी फेसबुक, ट्विटर और वाट्सएप जैसे माध्यमों से जनता से जुड़ा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: एचपी ने ऑल इन वन पीसी के कई मॉडलों को भारतीय बाजार में लांच किया
प्रधानमंत्री ने सांसदों से कहा, 'इंटरफेस बदल रहा है हमें डिजिटल प्लेटफॉर्म, सोशल मीडिया और खासकर मोबाइल पर हमारी मौजूदगी जरूरी है। सभी नेताओं को फेसबुक, वाट्सएप और ट्विटर पर मौजूद रहने की जरूरत है।'
उन्होंने कहा कि आज मोबाइल देश के युवाओं तक पहुंचने का सबसे बड़ा माध्यम है और इसका इस्तेमाल कर अपने काम को जनता तक पहुंचाना जरूरी है।
ये भी पढ़ें: समझौता ब्लास्ट केस में आरोपी स्वामी असीमानंद हैदराबाद सेंट्रल जेल से रिहा
उन्होंने सलाह दी कि लोगों के बीच जाकर केंद्र सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाएं और अपने चुनाव क्षेत्र में सम्मेलन कर उज्जवला योजना और गरीबों से जुड़ी योजनाओं के बारे में बताएं।
और पढ़ें: 15 अप्रैल तक ले सकते है जियो प्राइम मेंबरशिप प्लान, पुराने ग्राहकों के लिए 'समर सरप्राइज'
Source : News Nation Bureau