/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/11/modi-81.jpg)
PM Narendra Modi ( Photo Credit : File Pic)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. देश में बहुत से ऐसे बच्चे हैं, जो अपनी नन्ही से उम्र में बड़ा काम करने का जज्बा रखते हैं. ऐसे ही एक देहरादून के रहने एक छात्र अनुराग रमोला भी हैं. अनुराग 11वीं कक्षा में पढ़ते हैं. प्रधानमंत्री मोदी भी रमोला की कला, विचार और राष्ट्रीय मुद्दों की समझ से प्रभावित हैं. पीएम मोदी ने जमकर अनुराग रमोला की तारीफ की. और तो और प्रधानमंत्री ने रमोला को एक पत्र भी लिखा. आपको बता दें कि रमोला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (National Children’s Award) से सम्मानित हैं, जो उनको 2021 में कला एवं संस्कृति के लिए मिला था.
दरअसल, रमोला ने दिसंबर 2021 में एक पेंटिंग बनाई थी. इस पेंटिंग की थीम भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव पर थी. इस पेंटिंग ने प्रधानमंत्री मोदी को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने इसके अपने पोर्टल और ऐप पर भी दर्शाया. अनुराग ने अपनी इस पेंटिंग के साथ पीएम मोदी को एक खत भी लिखा था, जिसमें उन्होंने अपने विचार लिखे थे. इसके साथ ही रमोला ने राष्ट्र हित से जुड़े विषयों के बारे में भी लिखा था.
अनुराग रमोला ने अपने पत्र में प्रधानमंत्री को मोदी को अपना प्रेरणास्त्रोत बताया था. अनुराग उत्तराखंड में टिहरी जिले के प्रतापनगर के रहने वाले हैं. हालांकि फिलहाल वह देहरादून के चंदर नगर में रहते हैं. 11वीं क्लास के छात्र अनुराग के पिता चैत सिंह रमोला नगर निगम में कर्मचारी हैं, जबकि माता एक गृहणी हैं.
Source : News Nation Bureau