PM मोदी ने देश को संबोधन से पहले की हाई लेवल की मीटिंग, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

पीएम मोदी ने इस हाईलेवल बैठक में देश में कोरोना संक्रमण के बारे में बात चीत की. पीएम मोदी ने इस बैठक में अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

पीएम मोदी ने इस हाईलेवल बैठक में देश में कोरोना संक्रमण के बारे में बात चीत की. पीएम मोदी ने इस बैठक में अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
PM Modi

पीएम मोदी( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मंगलवार को प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करने से पहले अधिकारियों के साथ मिलकर एक हाईलेवल बैठक की. पीएम मोदी ने इस हाईलेवल बैठक में देश में कोरोना संक्रमण के बारे में बात चीत की. पीएम मोदी ने इस बैठक में अधिकारियों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बैठक के दौरान कोरोना वायरस वैक्सीन को समय पर विकसित करने के निर्देश दिए और जल्द से जल्द कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़े स्तर पर टीकाकरण की बातचीत की.  इस बैठक के बाद पीएम मोदी देश के नाम संबोधन के लिए आएंगे. 

Advertisment

आज होने वाले पीएम मोदी के इस संबोधन को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है. खुद गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके लोगों से पीएम के संबोधन को सुनने की अपील की है. पूरे देश की निगाहें पीएम मोदी के संबोधन पर लगी हुई है. देश के गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं ट्वीट करके देशवासियों से पीएम के संबोधन को सुनने की अपील की है. आपको बता दें कि पीएम मोदी का यह संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब लद्दाख की गलवान घाटी भारत और चीन के जवानों के बीच खूनी संघर्ष हुआ था. 15 जून को 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद भारत और चीन के बीच तनाव चरम पर है.

इसके साथ ही यह संबोधन ऐसे समय भी हो रहा है जब देश कोविड-19 महामारी के रोज बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन में ढील के 'अनलॉक-2' में प्रवेश करने जा रहा है जिसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार रात दिशा-निर्देश जारी किए. सोमवार की रात को ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार की शाम चार बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे.' आपको बता दें  देश में कोविड-19 के प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री का राष्ट्र के नाम यह छठा संबोधन होगा. इससे पहले अलग-अलग मौकों पर पीएम मोदी 5 बार कोरोना काल में देश की जनता को संबोधित कर चुके हैं.

Source : News Nation Bureau

PM Narendra Modi covid-19-vaccine PM Modi Meeting with Officers High Level Meeting on Corona PM Modi Addressing Country
      
Advertisment