/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/pm-modi-88.jpg)
PM Modi( Photo Credit : ANI)
Civil Services Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिविल सेवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में सिविल सेवकों को संबोधित करने के कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आप सभी को सिविल सेवा दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। इस साल का सिविल सेवा दिवस बहुत अधिक महत्वपूर्ण हैं. यह ऐसा समय है जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे किए हैं.
#WATCH | "It was due to the previous system that there were over 4 cr fake gas connections, 4cr fake ration cards, minority ministry was giving scholarship benefits to 30 lakh fake youths...": PM Modi addresses civil servants on Civil Services Day pic.twitter.com/HIHPwsBZdJ
— ANI (@ANI) April 21, 2023
हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि देश को आजादी के अमृतकाल तक लाने के लिए उन अधिकरियों की बड़ी भूमिका रही जो 15-25 साल पहले इस सेवा में आए हैं और अब आजादी के इस अमृतकाल में उन युवा अधिकारियों की भूमिका सबसे बड़ी है जो अगले 15-25 साल इस सेवा में रहने वाले हैं. उन्होंने आगे कहा कि आपको इस कालखंड में देश की सेवा करने का मौका मिल रहा है. आजादी के अमृतकाल में देश की स्वाधीनता सेनानियों के सपनों को पूरा करने का दायित्व हम सभी पर है. हमारे पास समय कम है लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी हैं लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं.
Delhi | India is number one in digital payments. India is one of the countries where mobile data is the cheapest. Today, the country's rural economy is transforming: PM Modi addresses civil servants on Civil Services Day pic.twitter.com/LswYUjAIDe
— ANI (@ANI) April 21, 2023
पीएम मोदी ने देश के विकास को लेकर कही बड़ी बात
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में अगर भारत के विकास को नई गति मिली है तो ये भी आपकी भागीदारी के बिना संभव नहीं था. पिछले 9 वर्षों में भारत आज जहां पहुंचा है, उसने हमारे देश को बहुत ऊंची छलांग के लिए तैयार कर दिया है। देश में ब्यूरोक्रेसी वही है, अधिकारी-कर्मचारी वही हैं लेकिन परिणाम बदल गए हैं. पिछले 9 वर्षों में भारत अगर विश्व पटल पर एक विशिष्ट भूमिका में आया है तो इसमें आपका सहयोग भी रहा है.