logo-image

जीवन में अनुशासन सीखने के लिए NCC की बड़ी भूमिकाः PM

पीएम मोदी करियप्पा ग्राउंड पहुंच चुके हैं और उन्हें वहां पर एनसीसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तीनो सेना अध्यक्ष भी पहुंचे हैं. 

Updated on: 28 Jan 2021, 12:59 PM

नई दिल्ली:

दिल्ली कैंट के करियप्पा ग्राउंड में आज पीएम मोदी राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के जवानों को संबोधित कर रहे. आपको बता दें कि पीएम मोदी करियप्पा ग्राउंड पहुंच चुके हैं और उन्हें वहां पर एनसीसी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. पीएम मोदी खुद भी एनसीसी कैडेट रह चुके हैं. इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा तीनो सेना अध्यक्ष भी पहुंचे हैं. 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

वैक्सीन का सुरक्षा कवच हो या फिर भारत को चुनौती देने वालों के इरादों को आधुनिक मिसाइल से ध्वस्त करना, भारत हर मोर्चे पर समर्थ हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

बीते साल भारत ने दिखाया है कि वायरस हो या बॉर्डर की चुनौती, भारत अपनी रक्षा के लिए पूरी मजबूती से हर कदम उठाने में सक्षम हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

आप आत्मनिर्भरता के कई लक्ष्यों को पूरा कर रहे हैं. जब आप स्थानीय ब्रांडों के साथ अपने मंडलियों में उत्साह देखते हैं, तो यह एक सकारात्मक बदलाव हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

भारत जल्द ही एक बाजार होने के बजाय रक्षा उपकरणों के निर्माता के रूप में जाना जाएगाः पीएम मोदी

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

यह मध्य-पूर्व के देशों के साथ भारत की मजबूत दोस्ती का चित्रण हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

भारत को फ्रांस से 3 और राफेल मिले हैं. इन फाइटर प्लेन्स के पास हवा में ही ईंधन भरने की क्षमता है, जो भारत के मित्र यूएई द्वारा ग्रीस और सऊदी अरब द्वारा मदद की गई हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:21 (IST)
shareIcon

ये वर्ष एक कैडेट के रूप में, भारतीय नागरिक के रूप में नए संकल्प लेने का वर्ष है. देश के लिए संकल्प लेने का वर्ष है, देश के लिए नए सपने लेकर चल पड़ने का वर्ष हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

मुझे आशा है कि आप सभी इस मंच का और भी अधिक उपयोग करेंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

एनसीसी डिजिटल प्लेटफॉर्म में पहले से ही 20,000 से अधिक कैडेट हैं. इन कैडेटों ने अपने अनुभवों और विचारों को साझा करना शुरू कर दिया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:20 (IST)
shareIcon

भारत की वीर बेटियां हर मोर्चे पर शत्रु से लोहा लेने के लिए आज भी मोर्चे पर डटी हैं. आपके शौर्य की देश को जरूरत है और नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 13:19 (IST)
shareIcon

1971 के युद्ध में हमारे जवानों ने लोंगेवाला में एक रणनीतिक और निर्णायक लड़ाई पाकिस्तान से जीती थी, जिसके 50 साले पूरे होने वाले हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के खिलाफ उस युद्ध में, भारत ने सीमाओं पर दुश्मन को हराया. पाकिस्तान के असंख्य सैनिकों ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. इस साल, हम इस युद्ध के 50 साल पूरे कर रहे हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 13:18 (IST)
shareIcon

भारत की मजबूत बेटियां दुश्मनों के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार हैं. भारत को आपकी बहादुरी की जरूरत हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

एनसीसी ने बालिका कैडेटों में 35% की वृद्धि देखी है. हमारे रक्षा बलों के हर मोर्चे को महिलाओं के लिए खोला जा रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

माइक्रो-लाइट फ्लाइट सिमुलेटरों की संख्या भी 5 से बढ़ाकर 48 और रोइंग सिमुलेटर को 11 से बढ़ाकर 60 कर दिया गया हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:16 (IST)
shareIcon

सरकार ने फायरिंग सिमुलेटर की संख्या 1 से बढ़ाकर 98, लगभग 100 कर दी हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

सरकार ने एनसीसी की भूमिका को व्यापक बनाने की कोशिश की. हमारी सीमाओं - भूमि और समुद्र - दोनों को जोड़ने में एनसीसी की भागीदारी बढ़ाई जा रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

हमारी सेना, नौसेना और वायु सेना 1 लाख एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित कर रही है. इनमें से एक तिहाई हमारी गर्ल कैडेट हैंः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

पिछले साल, 15 अगस्त को यह घोषणा की गई थी कि तटीय और सीमावर्ती क्षेत्रों के पास, देश के 175 जिलों में एनसीसी को नई जिम्मेदारी दी जाएगीः पीएम मोदी

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

अपने अनुभवों को सबके साथ साझा करेंः पीएम मोदी

calenderIcon 13:04 (IST)
shareIcon

एक तिहाई महिला कैडेट्स को तैयार किया जा रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

अनुशासन से समाज और देश मजबूत होता हैः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

सरहदी इलाकों में एक लाख एनसीसी के जवान तैयार किए जाएंगेः पीएम मोदी

calenderIcon 13:03 (IST)
shareIcon

फोर्स के हर फ्रंट को एनसीसी के लिए खोल रहे हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

कोरोना काल में एनसीसी ने सराहनीय काम किएः पीएम मोदी 

calenderIcon 13:02 (IST)
shareIcon

नई बुलंदी आपका इंतजार कर रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

 जीवन में अनुशासन सीखने के लिए  NCC की बड़ी भूमिकाः PM

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

संकट के समय एनसीसी की भूमिका सराहनीयः पीएम मोदी

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

एनसीसी कैडेट्स को सेना की ट्रेनिंग दी जा रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

विकास में युवा शक्ति का योगदान सबसे अहमः पीएम मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

एनसीसी की भागीदारी को बढ़ावा दिया जा रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

जहां अनुशासन वहां हर क्षेत्र में विकासः पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

एनसीसी कैडेट्स लोगों में जागरुकता फैला रहे हैंः पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

एनसीसी कैडेट्स पर देश को गर्वः पीएम मोदी

calenderIcon 12:53 (IST)
shareIcon

आपकी मेहनत को दुनिया देख रही हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

एनसीसी संगठित तरीके से काम करता हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

मेहनत और अनुशासन एनसीसी के संस्कारः पीएम मोदी

calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

जीवन में अनुशासन लाने में एनसीसी की बहुत बड़ी भूमिका हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

एनसीसी के कार्यक्रम में आना काफी सुखद लग रहा हैः पीएम मोदी

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने किया एनसीसी परेड का निरीक्षण

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया


calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

थोड़ी देर में एनसीसी के जवानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी

calenderIcon 12:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली कैंट के करियप्पा मैदान पहुंचे पीएम मोदी