36वें नेशनल गेम्स में बोले PM मोदी, अब हम 40 खेलों में लेते हैं हिस्सा

अहदाबाद में आज से 36वें राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन समारोह में पहुंचे हैं. अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक नरेंद्र मोदी स्टेडियम से इन राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे. इसके उद्घाटन समारोह में पहुंचे पीएम मोदी ने पूरे स्टेडियम का चक्कर...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
Narendra Modi in Narendra Modi stadium, Ahmedabad

Narendra Modi in Narendra Modi stadium, Ahmedabad( Photo Credit : File)

अहदाबाद में आज से 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उद्घाटन समारोह में पहुंचे हैं. अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi stadium in Ahmedabad) से इन राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इसका उद्घाटन किया. इसके उद्घाटन समारोह में पहुंचे पीएम मोदी ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन स्वीकार किया.

Advertisment

अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि 8 साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे. अब भारत के खिलाड़ी 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होते हैं. 8 साल पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्टेडियम में जोरदार स्वागत हुआ. इस मौके पर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे. वीडियो देखें:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विश्व का सबसे बड़ा स्टेडियम, विश्व का इतना युवा देश और देश का सबसे बड़ा खेल उत्सव. जब आयोजन इतना अद्भुत और अद्वितीय हो, तो उसकी ऊर्जा ऐसी ही असाधारण होगी. अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन की घोषणा करते हुए PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरदार पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में फुटबाल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग और लॉन टेनिस जैसे अनेकों खेलों की सुविधा एक साथ उपलब्ध है. ये एक तरह से पूरे देश के लिए एक मॉडल है.

अब भारत के खिलाड़ी 40 खेलों में लेते हैं हिस्सा

अहमदाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 'सक्सेस स्टार्ट विथ एक्शन' आपको सफलता के लिए लड़ना, जूझना पड़ सकता है. अगर आपने दौड़ने का जज्बा नहीं छोड़ा है तो आप मानते चलिए जीत आपकी ओर बढ़ रही है. 8 साल पहले तक भारत के खिलाड़ी सौ से भी कम इंटरनेशनल इवेंट्स में हिस्सा लेते थे. अब भारत के खिलाड़ी 300 से भी ज्यादा इंटरनेशनल इवेंट्स में शामिल होते हैं. 8 साल पहले भारत के खिलाड़ी 20-25 खेलों को खेलने ही जाते थे. अब भारत के खिलाड़ी करीब 40 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेने जाते हैं. 

इन शहरों में हो रहा आयोजन

गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन हो रहा है. वैसे, कायदे से ये 37वां राष्ट्रीय खेल आयोजन होता, लेकिन साल 2020 में गोवा में आयोजित होने वाले गेम्स को रद्द कर दिया गया था. उस समय देश भर में कोरोना का प्रकोप था. इस लिए अब गोवा अगले साल 2023 में 37वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करेगा. इस बार के नेशनल गेम्स अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर में आयोजित किये जा रहे हैं. वहीं, साइकिलिंग-ट्रैक इवेंट्स का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • गुजरात में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय खेल
  • पीएम मोदी उद्घाटन समारोह में पहुंचे
  • रॉकस्टार जैसा हुआ पीएम मोदी का स्वागत

Source : News Nation Bureau

National Games नेशनल गेम्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम Narendra Modi
      
Advertisment