logo-image

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन का निमंत्रण किया स्वीकार, Climate Summit में होंगे शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Biden) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बाइडेन के इस पहल का स्वागत करते हुए पीएम ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया हैं.

Updated on: 02 Apr 2021, 04:52 PM

नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (US President Biden) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को वर्चुअल जलवायु शिखर सम्मेलन ( Climate Summit )  में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. बाइडेन के इस पहल का स्वागत करते हुए पीएम ने उनके निमंत्रण को स्वीकार कर लिया हैं. बता दें कि जलवायु शिखर सम्मेलन 22-33 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि 22-23 अप्रैल के बीच जलवायु परिवर्तन पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन बाइडन द्वारा आयोजित ‘नेताओं के शिखर सम्मेलन’ और इस वर्ष के अंत में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से पहले कैरी इस मुद्दे पर विचार विमर्श के लिए इन देशों की यात्रा करेंगे. कैरी ने ट्वीट किया, ‘जलवायु संकट से निपटने के लिए अमीरात, भारत और बांग्लादेश में दोस्तों के साथ सार्थक चर्चा को लेकर उत्साहित हूं.’